रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स, कहा- ध्यान रखना होगा कि गलतियां बारंबार नहीं हो

रोहित शर्मा ने कहा कि यदि कोई खिलाड़ी अपने हुनर को लेकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है तो मैं उसकी हौसलाअफजाई करूंगा। इन युवाओं पर बल्लेबाजी को लेकर कोई पाबंदियां नहीं होनी चाहिए।

By भाषा | Updated: December 26, 2019 18:10 IST2019-12-26T18:10:54+5:302019-12-26T18:10:54+5:30

Playing aerial shots is not a crime, says Rohit Sharma | रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स, कहा- ध्यान रखना होगा कि गलतियां बारंबार नहीं हो

रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स, कहा- ध्यान रखना होगा कि गलतियां बारंबार नहीं हो

Highlightsभारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि हवाई शॉट्स खेलना कोई अपराध नहीं है।रोहित ने कहा युवाओं को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिए।

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा कि हवाई शॉट्स खेलना कोई अपराध नहीं है और युवाओं को अपना स्वाभाविक खेल दिखाने की छूट मिलनी चाहिए। रोहित ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुरू किया, लेकिन वह बाद में सीमित ओवरों के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज बन गए।

उन्होंने कहा, ‘‘बड़े शॉट खेलने में कोई बुराई नहीं है। जब हम छोटे थे, तब खूब लप्पे लगाते थे और हमें नेट्स से बाहर कर दिया जाता था, क्योंकि आखिर में तो आप नतीजे चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई खिलाड़ी हवाई शॉट खेलकर भी आपको नतीजे दे रहा है तो उसमें कोई बुराई नहीं है। युवाओं को ऐसे शॉट खेलने की चाहत रहती है। बल्लेबाजी करते समय हर कोई आकर्षक लगना चाहता है, लेकिन यह भी जरूरी है कि वे अपना स्वाभाविक खेल दिखाए।’’

रोहित ने कहा, ‘‘हमें इसका ध्यान रखना होगा कि ये गलतियां बारंबार नहीं हो। उसे ध्यान रखना होगा कि अगली बार कैसे खेलना है। शॉट खेलना कोई गुनाह नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि कोई खिलाड़ी अपने हुनर को लेकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है तो मैं उसकी हौसलाअफजाई करूंगा। इन युवाओं पर बल्लेबाजी को लेकर कोई पाबंदियां नहीं होनी चाहिए। उन्हें खुलकर खेलने देना चाहिए। इसी तरह से वे नतीजे देंगे।’’ उन्होंने गत चैंपियन भारत की अंडर 19 टीम को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले विश्व कप के लिये शुभकामना भी दी।

Open in app