पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल का अश्विन को सलाह, कहा- उनके स्तर के बड़े खिलाड़ी को नहीं करनी चाहिए मांकड़िंग

By भाषा | Published: March 28, 2019 7:27 PM

Open in App

नई दिल्ली, 28 मार्च। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने गुरुवार को कहा कि रविचंद्रन अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को जोस बटलर को ‘मांकड़िंग’ नहीं करना चाहिए था। इस घटना पर क्रिकेट जगत की मिश्रित प्रतिक्रिया रही है।

मदनलाल ने एसोचैम के राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन और खेल व्यवसाय पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘अश्विन के स्तर और अंतरराष्ट्रीय करियर को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सही किया। वह बहुत बड़े खिलाड़ी है और ऐसी हरकत काफी छोटी चीज है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बटलर की जगह अगर विराट कोहली या कोई अन्य भारतीय खिलाड़ी होता तो उसकी काफी आलोचना होती। ऐसी हरकत खेल का हिस्सा नहीं है। अश्विन अपनी जगह सही है लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।’’

मांकड़िंग की यह घटना पंजाब के खिलाफ मैच में राजस्थान की पारी के 13वें ओवर के दौरान तब हुई जब गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने देखा कि नॉन स्ट्राइकर जोस बटलर क्रीज से बाहर हैं, अश्विन ने बटलर की गिल्लियां बिखेर दीं और वह मांकड रन आउट हो गए। इसके बाद 47 गेंदों में 79 रन बनाने वाले बटलर और अश्विन के बीच तीखी बहस भी हुई। 

अश्विन द्वारा बटलर को इस तरह से आउट किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया और कई पूर्व क्रिकटरों और फैंस ने अश्विन के इस कदम को खेल भावना के खिलाफ और गैर-पेशेवर करार दिया। हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने अश्विन का समर्थन भी किया। 

टॅग्स :रविचंद्रन अश्विनइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईपीएल 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या