19 साल के राशिद खान का दिमाग 30 साल के खिलाड़ी जैसा: सिमंस

टी20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच से इस प्रारूप में पदार्पण करेंगे।

By भाषा | Published: June 2, 2018 07:35 PM2018-06-02T19:35:51+5:302018-06-02T19:37:17+5:30

phil simmons says rashid khan of 19 years old body has like 30 years old mind | 19 साल के राशिद खान का दिमाग 30 साल के खिलाड़ी जैसा: सिमंस

Rashid Khan

googleNewsNext

देहरादून, 2 जून: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच फिल सिमंस ने कहा है कि 19 साल के युवा गेंदबाज राशिद खान को खेल के सबसे लंबे प्रारूप (टेस्ट मैच) में सफलता पाने में कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि उनका दिमाग 30 साल के खिलाड़ी जितना परिपक्व है।  टी20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाने वाले राशिद भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के ऐतिहासिक पहले टेस्ट मैच से इस प्रारूप में पदार्पण करेंगे। इससे पहले उन्होंने प्रथम श्रेणी के सिर्फ चार मैच खेले हैं जिससे उन्हें भारत जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ परेशानी आ सकती है।

राशिद के बारे में वेस्टइंडीज के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह अपनी उम्र से ज्याद परिपक्व है।  सिमंस ने यहां कहा, 'राशिद सिर्फ 19 साल का है लेकिन उसका दिमाग 30 साल जितना परिपक्व है। उसे पता है कि टीम को उससे क्या उम्मीदें हैं। लेकिन , हां मुजीब (17 साल) युवा है देखते है वह इससे कैसे निपटता है।' 

टेस्ट मैच में धैर्य जरूरी होता है और सिमंस को उम्मीद है कि राशिद आयरलैंड के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच में किये प्रदर्शन को दोहरा पाएंगे। राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ पिछले साल चार दिवसीय मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। उसने विकेट भी चटकाए। उसने इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में भी विकेट लिया। (और पढ़ें- चोटिल रिद्धिमान साहा अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट से बाहर, कार्तिक को मिली जगह)

भारत के साथ ऐतिहासिक टेस्ट मैच से पहले सिमंस आफगानिस्तान की दो टीमों के साथ काम कर रहे, एक जो यहां बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 श्रृंखला खेलेगी और दूसरी भारत के खिलाफ एकलौते टेस्ट मैच में उतरेगी।  उन्होंने कहा, 'यह मुश्किल स्थिति है कि टेस्ट और टी 20 टीम एक साथ तैयारी कर रही है लेकिन जैसे जैसे हम मैच के करीब पहुंच रहे हैं चीजें आसान हो रही हैं। आज कल दौरे ऐसे ही तय होते हैं।'

सिमंस को लगता है कि भारत के खिलाफ टेस्ट में गेंदबाजों से बड़ी परीक्षा बल्लेबाजों की होगी। (और पढ़ें- माइकल वॉन के कमेंट से आहत हुए स्टुअर्ट ब्रॉड, जोरदार वापसी के बाद फोन कर निकाली 'भड़ास')

Open in app