जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों को PAK का दौरा करने के लिए अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा PCB

जिम्बाब्वे को 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच तीन वनडे और तीन टी20 रावलपिंडी और लाहौर में खेलने हैं...

By भाषा | Published: October 18, 2020 11:20 PM

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि वह जिम्बाब्वे की टीम को आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिये अपने देश का दौरा करने के लिये अतिरिक्त राशि नहीं दे रहा है। जिम्बाब्वे को 30 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच तीन वनडे और तीन टी20 रावलपिंडी और लाहौर में खेलने हैं।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा कि 2015 में और इसके बाद पीसीबी को जिम्बाब्वे, विश्व एकादश और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने के लिये राशि देनी पड़ी थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि तब यह सही कदम था और दौरा करने वाले खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाने और पाकिस्तान में क्रिकेट को बहाल करने के लिये ऐसा किया गया था। हालांकि पीसीबी बहुत तेजी से इससे आगे बढ़ गया। अब खिलाड़ियों को अच्छे वित्तीय पुरस्कार से लुभाने की जरूरत नहीं है।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमज़िम्बाब्वे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या