शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, इन 19 खिलाड़ियों को मिली जगह

PCB central contracts: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा 2019-20 के लिए घोषित केंद्रीय करार में स्टार खिलाड़ियों शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज को जगह नहीं मिली है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 8, 2019 04:19 PM2019-08-08T16:19:44+5:302019-08-08T16:23:12+5:30

PCB announces central contracts for 2019-20, Shoaib Malik, Mohammad Hafeez left out | शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, इन 19 खिलाड़ियों को मिली जगह

शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज को नहीं मिली पीसीबी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

googleNewsNext

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को 2019-20 सीजन के लिए केंद्रीय करार की घोषणा की। पिछले साल के मुकाबले, कैटिगरीज की संख्या पांच से घटाकर तीन कर दी गई है और इसमें शामिल खिलाड़ियों की संख्या भी 33 से घटकार 19 कर दी गई है। 

पीसीबी द्वारा 2019-20 सीजन के लिए घोषित सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को जगह नहीं मिली है। हालांकि पीसीबी ने स्पष्ट किया है कि पिछले साल करार में क्रमश: ए और बी कैटिगरी में शामिल रहे शोएब मलिक और हफीज चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज को नहीं मिली जगह

पीसीबी के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने स्पष्ट किया है कि केवल उन्हीं खिलाड़ियों को करार दिया गया है, जो अगले 12 महीनों के दौरान विभिन्न फॉर्मेट्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। जो इस बात का संकेत है कि मलिक और हफीज उनकी भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं।

शोएब मलिक अब सिर्फ टी20 इंटरनेशनल के लिए उपलब्ध हैं, क्योंकि आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद उन्होंने वनडे संन्यास ले लिया था। 

पिछले साल जिन छह खिलाड़ियों को केंद्रीय करार के तहत ए कैटिगरी में शामिल किया गया था, उनमें से सिर्फ बाबर आजम, सरफराज अहमद और यासिर शाह की अपनी जगह बरकरार रख पाए हैं, जबकि अजहर अली को बी कैटिगरी में डिमोट कर दिया गया है। वहीं शाहीन अफरीदी को ई ग्रुप से बी ग्रुप में प्रमोट कर दिया गया है। 

पीसीबी के केंद्रीय करार में शामिल खिलाड़ी 

कैटिगरी ए – बाबर आजम, सरफराज अहमद और यासिर शाह।

कैटिगरी बी – असद शफीक, अजहर अली, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, मोहम्मद अब्बास, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज।

कैटिगरी सी – आबिद अली, हसन अली, फखर जमान, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद और उस्मान शिनवारी।

पाकिस्तानी टीम अगले सीजन में छह वर्ल्ड चैंपियनशिप टेस्ट, तीन वनडे और नौ टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी।

पाकिस्तान टीम का 1 अगस्त 2019 से 30 जून 2020 तक कार्यक्रम

vs श्रीलंका-2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल 
vs ऑस्ट्रेलिया-2 टेस्ट, 3 टी20 इंटरनेशनल
vs बांग्लादेश-2 टेस्ट, 3 टी20 इंटरनेशनल 

Open in app