PBKS vs MI, IPL 2025:  श्रेयस अय्यर पर 24 लाख और हार्दिक पंड्या पर 30 लाख जुर्माना, एकादश में शामिल सभी खिलाड़ी पर 1200000 फाइन

PBKS vs MI, IPL 2025: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर यहां आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 2, 2025 13:46 IST2025-06-02T13:45:05+5:302025-06-02T13:46:14+5:30

PBKS vs MI, IPL 2025 live 24 lakh fine imposed Shreyas Iyer 30 lakh fine imposed Hardik Pandya 12 lakh fine imposed all players in playing eleven slow-over rate | PBKS vs MI, IPL 2025:  श्रेयस अय्यर पर 24 लाख और हार्दिक पंड्या पर 30 लाख जुर्माना, एकादश में शामिल सभी खिलाड़ी पर 1200000 फाइन

file photo

Highlightsएस. अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।एच. पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया है।

 


 

 

अहमदाबादः पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के कप्तान श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या पर अहमदाबाद में आईपीएल क्वालीफायर 2 के दौरान अपनी-अपनी टीमों की धीमी ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया। श्रेयस पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जबकि हार्दिक पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल के बयान में कहा गया है कि चूंकि यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए अय्यर पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी उनकी टीम द्वारा धीमी ओवर-रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। चूंकि यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था।

पांड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। पंजाब किंग्स की अंतिम एकादश में शामिल खिलाड़ियों पर छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) का जुर्माना जबकि मुंबई इंडियंस के बाकी खिलाड़ियों 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। श्रेयस ने नाबाद 87 रन बनाकर पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस पर पांच विकेट से जीत दिलाई और 2014 के बाद से यह उसका पहला फाइनल था। यह मंगलवार को फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगा।

Open in app