Highlightsपंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट 153 रन ही बनाए थे गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 154/4 रन बनाकर जीत अपने नाम कीगिल 49 गेंदों 67 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात दी। अब तक हुए 4 मुकाबलों में गुजरात की यह तीसरी जीत है। जबकि इतने ही मैचों पंजाब की दूसरी हार है। मोहाली में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम शुरुआती झटकों और गत गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स की शानदार गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 8 विकेट 153 रन ही बनाए थे और गुजरात टाइटंस ने 19.5 ओवर में 154/4 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
GT के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का शानदार अर्धशतक
जीटी की इस जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। शुभमन गिल गिल की इस सीजन में यह दूसरी फिफ्टी थी। उन्होंने 40 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। गिल 49 गेंदों 67 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। साहा (30 रन), सुदर्शन (19 रन), पांड्या (8 रन), डेविड मिलर (17 रन) और राहुल तेवतिया (5 रन) ने भी अपने बल्ले से योगदान दिया। तेवतिया ने जीत का चौका लगाया।
PBKS के अर्शदीप, सैम, रबाडा, और बरार ने झटके विकेट
पंजाब किंग्स की तरफ से चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह, सैम करन, कैगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार का नाम शामिल है। राहुल चाहर और मैथ्यू शॉर्ट को कोई भी विकेट नहीं मिला।
पंजाब किंग्स की ओर से मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए सर्वाधिक रन
मैथ्यू शॉर्ट 36 रन (24 गेंद, छह चौके, एक छक्का) बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने 25 जबकि सैम करन और शाहरूख खान ने 22-22 रन का योगदान दिया। बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (08) और युवा सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह धमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गये।
GT के गेंदबाज मोहित शर्मा ने लिए 18 रन देकर लिए 2 विकेट
पंजाब किंग्स ने अंतिम पांच ओवर में 54 रन जोड़कर चार विकेट गंवाये जिसमें से दो खिलाड़ी 20वें ओवर में रन आउट हुए। गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल में वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 18 रन देकर दो विकेट झटके। मोहम्मद शमी (44 रन देकर एक विकेट) ने पहले ही ओवर में सफलता दिलायी। राशिद खान, जोश लिटिल और अल्जारी जोसफ को भी एक एक विकेट मिला।