पंकज आडवाणी ने जीता 20वां विश्व खिताब, रोमांचक फाइनल में म्यांमार के खिलाड़ी को हराया

पंकज आडवाणी ने गुरुवार को 150-अप प्रारूप में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता, जिससे उनके कुल विश्व खिताबों की संख्या 20 हो गई।

By भाषा | Published: November 15, 2018 04:48 PM2018-11-15T16:48:16+5:302018-11-15T16:48:16+5:30

Pankaj Advani won world champion for the 20th time | पंकज आडवाणी ने जीता 20वां विश्व खिताब, रोमांचक फाइनल में म्यांमार के खिलाड़ी को हराया

पंकज आडवाणी

googleNewsNext

यांगून, 15 नवंबर। भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने गुरुवार को 150-अप प्रारूप में अपना लगातार तीसरा आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता, जिससे उनके कुल विश्व खिताबों की संख्या 20 हो गई।

बेंगलुरु के 33 साल के आडवाणी ने बेहद रोमांचक फाइनल में म्यांमार के नाय थ्वाय ओ को हराया। आडवाणी 150-अप प्रारूप में खिताब के तुरंत बाद अब लंबे प्रारूप में भी हिस्सा लेंगे।

आडवाणी ने फाइनल में 6-2 (150-21, 0-151, 151-0, 4-151, 151-11, 150-81, 151-109, 151-0) से जीत दर्ज की। उन्होंने सेमीफाइनल में डेविड कोजियर को 5-0 (150-73, 152-17, 152-8, 151-4, 157-86) से हराया था।

मेजबान देश के लिए भी यह गौरवपूर्ण लम्हा रहा क्योंकि उसका खिलाड़ी पहली बार खिताबी मुकाबले में खेला। नाय थ्वाय ओ ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बार के चैंपियन माइक रसेल को 5-2 से शिकस्त दी थी।

आडवाणी ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘यह जीत मेरे लिए बेहद विशेष है। यह परफेक्ट 20 है और मुझे खुशी है कि मैं और खिताब जीतने का भूखा हूं। यह सुखद है कि में वर्षों से शीर्ष स्तर पर खेलने में सक्षम हूं।’’ 

छोटे प्रारूप में यह आडवाणी की खिताबी हैट्रिक है। आडवाणी ने 2016 में अपने गृहनगर बेंगलुरु और फिर पिछले साल दोहा में भी यह खिताब जीता था।

Open in app