पंकज आडवाणी ने जीता दोहरा खिताब, 21वीं बार बने विश्व चैंपियन

By भाषा | Published: November 19, 2018 01:46 PM2018-11-19T13:46:16+5:302018-11-19T13:46:16+5:30

पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के लंबे और छोटे दोनों प्रारूपों के खिताब को रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया।

Pankaj Advani Wins Grand Double, Extends World Title Tally to 21 | पंकज आडवाणी ने जीता दोहरा खिताब, 21वीं बार बने विश्व चैंपियन

पंकज आडवाणी

यांगून, 19 नवंबर। भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के लंबे और छोटे दोनों प्रारूपों के खिताब को रिकॉर्ड चौथी बार अपने नाम किया। बेंगलुरु के 33 साल के आडवाणी के लिए यह 21वां विश्व खिताब है।

आडवाणी ने फाइनल में दो बार के एशियाई रजत पदक विजेता भारत के ही बी भास्कर को फर्स्ट टू 1500 (1500 अंक पहले पूरा करने का प्रारूप) मुकाबले में शिकस्त दी।

आडवाणी ने 190 के ब्रेक के साथ शुरूआत करने के बाद 173 और 198 का ब्रेक बना भास्कर पर बड़ी बढ़त कायम कर ली। वह जब 1000 अंक तक पहुंचे उस समय भास्कर के सिर्फ 206 अंक थे।

आडवाणी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी है जो विश्व स्तर पर बिलियर्ड्स और स्नूकर खेलते है तथा निरंतर जीत हासिल करते है। आडवाणी इस साल तीन विश्व खिताब जीत चुके है।

Web Title: Pankaj Advani Wins Grand Double, Extends World Title Tally to 21

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे