PAKW vs SLW: पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर श्रीलंका पहुंची महिला एशिया कप के फाइनल में, खिताबी भिड़ंत के लिए भारत से होगा सामना

शुक्रवार को दांबुला में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका को शून्य पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान चमीरा अट्टापट्टू ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि टीम के लिए अर्धशतकीय पारी। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए  63 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।

By रुस्तम राणा | Updated: July 26, 2024 22:36 IST2024-07-26T22:18:58+5:302024-07-26T22:36:22+5:30

PAKW vs SLW: Sri Lanka made it to the final by defeating Pakistan by 3 wickets, will face India on July 28 in the title clash | PAKW vs SLW: पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर श्रीलंका पहुंची महिला एशिया कप के फाइनल में, खिताबी भिड़ंत के लिए भारत से होगा सामना

PAKW vs SLW: पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर श्रीलंका पहुंची महिला एशिया कप के फाइनल में, खिताबी भिड़ंत के लिए भारत से होगा सामना

Highlightsश्रीलंका ने 141 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर की एक गेंद शेष रहते हुए अपने 7 विकेट खोकर हासिल कियाकप्तान चमीरा ने 63 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचायाअब खिताबी भिड़ंत के लिए 28 जुलाई को मेजबान टीम भारत से सामना करेगी

PAKW vs SLW, 2nd Semi Final (B1 v A2): महिला एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है। अब खिताबी भिड़ंत के लिए 28 जुलाई को मेजबान टीम भारत से सामना करेगी। शुक्रवार को दांबुला में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका को शून्य पर पहला विकेट गिरने के बाद कप्तान चमीरा अट्टापट्टू ने न केवल पारी को संभाला, बल्कि टीम के लिए अर्धशतकीय पारी। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी में 9 चौके और एक छक्का लगाया। 

श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 141 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर की एक गेंद शेष रहते हुए अपने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। हालांकि अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने वापसी जरूर की। लेकिन वह श्रीलंका के जीत के इरादे को हराने में नाकाम रहा। श्रीलंका के लिए अनुष्का संजीवनी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं। जबकि पाकिस्तान की तरफ से सादिया इकबाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट झटके। निदा डार और ओमैमा सोहेल को ने एक-एक विकेट चटकाए।

पाकिस्तान ने इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर चार विकेट पर 140 रन बनाये थे। पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली ने सर्वाधिक 37 रन की पारी खेली। जबकि गुल फेरोजा ने 25 रन रन जोड़े। इस सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 गेंदों में 61 रन बनाए। लेकिन फिर भी पाकिस्तान बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा। श्रीलंका की प्रोबिधिनी और कविशा दिलहारी ने दो-दो सफलता अपने नाम की। 

उधर, भारत ने बांग्लादेश को दस विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंचा है। गत चैंपियन टीम ने महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को पहले 20 ओवर में 80/8 रन पर रोका और इसके बाद मामूली लक्ष्य को 11 ओवर में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय सलामी स्मृति मंधाना (55 रन) और जोड़ी शेफाली वर्मा (26 रन) ने कोई भी गलती नहीं की और दोनों ने नाबाद रहकर गेम को फिनिश किया।

Open in app