PAK vs SL, 2nd Test: आबिद अली-शान मसूद की मैराथन साझेदारी, पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

Pakistan vs Sri Lanka, 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय कप्तान अजहर अली 57 और बाबर आजम 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम की कुल बढ़त 315 रन की हो गयी है, जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए हैं।

By भाषा | Published: December 21, 2019 08:22 PM2019-12-21T20:22:24+5:302019-12-21T20:22:24+5:30

Pakistan vs Sri Lanka, 2nd Test: Abid, Shan hundreds flatten Sri Lanka in Karachi | PAK vs SL, 2nd Test: आबिद अली-शान मसूद की मैराथन साझेदारी, पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

PAK vs SL, 2nd Test: आबिद अली-शान मसूद की मैराथन साझेदारी, पाकिस्तान की स्थिति मजबूत

googleNewsNext

सलामी बल्लेबाजों आबिद अली (174) और शान मसूद (135) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 278 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में दो विकेट पर 359 रन बनाकर अपनी स्थित बेहद ही मजबूत कर ली।

तीसरे दिन का खेल खत्म होते समय कप्तान अजहर अली 57 और बाबर आजम 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम की कुल बढ़त 315 रन की हो गयी है, जबकि उसके आठ विकेट बचे हुए हैं। श्रीलंका की तरफ से दोनों विकेट लाहिरु कुमारा ने लिये। आबिद और मसूद की जोड़ी पाकिस्तान के लिए टेस्ट की एक ही पारी में शतक लगने वाली तीसरी सलामी जोड़ी बन गयी है। इस शतकीय पारी के साथ आबिद उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गये जिन्होंने अपने शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली।

पहली पारी में 80 रन से पिछड़ने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के 57 रन से शुरू की और बल्लेबाजों की मददगार पिच पर टीम ने पूरे दिन में 338 रन जोड़ और सिर्फ दो विकेट गंवाये। मसूद और आबिद महज 20 रन से पहले विकेट के पाकिस्तानी रिकार्ड को अपने नाम करने से चूक गये।

यह रिकॉर्ड आमिर सोहेल और एजाज अहमद के नाम है जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी मैदान पर 1997 में 298 रन की साझेदारी की थी। मसूद ने करियर के 19वें टेस्ट में 135 रन बनाकर अपनी दूसरी शतकीय पारी खेली। उन्होंने क्रीज पर लगभग पांच घंटे बिताये और अपनी पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाये।

मसूद ने इस दौरान टेस्ट में अपने 1,000 रन पूरे किये। आबिद 398 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने अपनी पारी में 21 चौके और एक छक्का लगाया। आबिद लगातार अपने शुरुआती दोनों टेस्ट में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के विलियम पोंसफोर्ड, डग वाल्टर्स और ग्रेग ब्लेवेट, भारत के सौरव गांगुली और रोहित शर्मा, वेस्टइंडीज के एल्विन कालीचरण और न्यूजीलैंड के जिमी नीशाम जैसे बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गये हैं। इस मामले में शीर्ष पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन है जिन्होंने दिसंबर 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ पदार्पण करने के बाद अपने पहले तीन टेस्ट में तीन शतक बनाए।

Open in app