PAK vs SA, 1st Test: कगीसो रबाडा ने रच दिया इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में कोई साउथ अफ्रीकी ना कर सका था ऐसा

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 28, 2021 1:19 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच कराची में पहला टेस्ट।कगीसो रबाडा ने पहली पारी में झटके 3 विकेट।कगीसो रबाडा ने 200 टेस्ट शिकार पूरे कर बनाया रिकॉर्ड।

साउथ अफ्रीका-पाकिस्तान के बीच कराची में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जिसमें मुकाबले के तीसरे दिन पाकिस्तानी टीम अपनी पहली पारी में 220 रन पर सिमट गई। इस दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगीसो रबाडा ने 3 विकेट झटके, जिसके साथ उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 200 शिकार भी पूरे कर लिए।

कगीसो रबाडा 200 टेस्ट विकेट चटकाने वाले सबसे युवा साउथ अफ्रीकी

तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा इसी के साथ टेस्ट में 200 विकेट झटकने वाले चौथे युवा बॉलर बन चुके हैं। उन्होंने 25 साल 248 दिन की उम्र में ये कारनामा किया है। हालांकि इस फेहरिस्त में वकार यूनुस अब भी टॉप पर हैं। कगीसो रबाडा इस मामले में सबसे युवा साउथ अफ्रीकी बन चुके हैं।

टेस्ट फॉर्मेट में 200 विकेट झटकने वाले युवा गेंदबाज

वकार यूनुस - 24 साल 26 दिनकपिल देव - 24 साल 68 दिनहरभजन सिंह - 25 साल 74 दिनकगीसो रबाडा - 25 साल 248 दिनइयान बॉथम - 25 साल 280 दिन

साउथ अफ्रीका पहली पार में 220 रन पर ढेर

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीन एल्गर (58) और जॉर्ड लिंडे (35) के दम पर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 220 रन बनाए। विपक्षी टीम की ओर से यासिर शाह ने 3, जबकि शाहीन अफरीदी-नौमन अली ने 2-2 विकेट झटके।

पाकिस्तान ने बनाए 378 रन, पहली पारी के आधार पर मजबूत लीड

इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली इनिंग में 378 रन बनाकर 158 रन की लीड हासिल की। पाकिस्तान की तरफ से अजहर अली (51) और फहीम अशरफ (64) ने अर्धशतक जड़े, जबकि फवाद आलम ने 109 रन की शतकीय पारी खेली। साउथ अफ्रीका की तरफसे कगीसो रबाडा-केशव महाराज ने 3-3, जबकि एनरिच नॉर्त्जे-लुंगी नगिडी ने 2-2 विकेट झटके।

टॅग्स :कगिसो रबादादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमकपिल देव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या