PAK Vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट रोचक दौर में, यासिर चौथे दिन रच सकते हैं इतिहास

दिन का खेल खत्म होने तक केन विलियम्सन 14 रन जबकि गेंदबाजी में कमाल करने वाले विलियम सोमरविले 1 रन बनाकर जमे हुए हैं।

By विनीत कुमार | Published: December 05, 2018 7:53 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज फिलहाला बराबरी परअबू धाबी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड ने गंवाये दो विकेटपाकिस्तान के यासिर शाह सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट से एक कदम दूर

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अबू धाबी में जारी तीसरा टेस्ट मैच रोचक मोड़ पर आ गया है। पाकिस्तान को पहली पारी में 348 रनों पर समेटने के बाद न्यूजीलैंड ने भी तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 26 रनों पर दो विकेट गंवा दिये हैं।

दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान केन विलियम्सन 14 रन जबकि गेंदबाजी में कमाल करने वाले विलियम सोमरविले 1 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए। न्यूजीलैंड पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान से अब भी 48 रन पीछे है।

इन सबके बीच फैंस की नजरें एक बार फिर पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज यासिर शाह पर टिक गई हैं और टेस्ट में सबसे तेज 200 विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरा करने से अब महज एक विकेट दूर हैं। न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में एक विकेट यासिर के खाते में गया। उन्होंने टॉम लाथम (10) को पवेलियन भेजा। वहीं, जीत रावल को शाहीन अफरीदी ने आउट किया।

यासिर ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में भी तीन विकेट झटके थे और उम्मीद जताई जा रही थी कि वे 200 टेस्ट विकेटों का आंकड़ा उसी पारी में छू लेंगे हालांकि ऐसा नहीं हो सका था।

इससे पहले न्यूजीलैंड के पहली पारी में 274 के जवाब में तीसरे दिन तीन विकेट पर 139 रनों से आगे खेलने उतरी पाक टीम 74 रनों के बढ़त के साथ 348 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से अजहर अली (134) और असद शफिक (104) ने चौथे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की।

तीसरे दिन का पहला शिकार अजहर अली बने और फिर शफीक भी पवेलियन लौट गये। इसके बाद किवी गेंदबाजों ने आसानी से पाकिस्तान को समेट दिया। पाक कप्तान सरफराज अहमद ने 25 रन बनाये।

न्यूजीलैंड की ओर से सोमेरविले ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। वहीं, अजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट झटके। एक सफलता टिम साउदी को मिली। यह सीरीज फिलहाला 1-1 से बराबरी पर है।

टॅग्स :यासिर शाहपाकिस्तानन्यूज़ीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या