Pakistan vs New Zealand 2022: छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक, पांचवें विकेट लिए 196 रन की साझेदारी, 20 साल के बाद पाक दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम

Pakistan vs New Zealand 2022: स्टंप्स के समय बाबर आजम 161, जबकि आगा सलमान तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बाबर ने अब तक 277 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 26, 2022 07:44 PM2022-12-26T19:44:27+5:302022-12-26T19:45:35+5:30

Pakistan vs New Zealand 2022 PAK 317-5 Babar Azam 277 balls 161 runs 15 fours 1 six Ninth century Test career hitting six 196 runs partnership fifth wicket | Pakistan vs New Zealand 2022: छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक, पांचवें विकेट लिए 196 रन की साझेदारी, 20 साल के बाद पाक दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम

माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया।

googleNewsNext
Highlightsखराब शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को स्टंप्स तक पांच विकेट पर 317 रन बनाए।माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया।न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले दिन के शुरुआती घंटे में 48 रन पर तीन विकेट चटकाकर अपना दबदबा बनाया।

Pakistan vs New Zealand 2022: कप्तान बाबर आजम की नाबाद शतकीय पारी और टेस्ट टीम में वापसी कर रहे सरफराज अहमद (86) के साथ उनकी पांचवें विकेट लिए 196 रन की साझेदारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए सोमवार को स्टंप्स तक पांच विकेट पर 317 रन बनाए।

स्टंप्स के समय बाबर 161 जबकि आगा सलमान तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। बाबर ने अब तक 277 गेंद की पारी में 15 चौके और एक छक्का लगाया है। उन्होंने 53वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल ब्रेसवेल के खिलाफ छक्का जड़कर टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया।

पाकिस्तान दौरे पर 20 साल के बाद टेस्ट सीरीज के लिए आयी न्यूजीलैंड की टीम ने इससे पहले दिन के शुरुआती घंटे में 48 रन पर तीन विकेट चटकाकर अपना दबदबा बनाया। बाबर ने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में चार अर्धशतक लगाने वाले सऊद शकील (22) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी।

नियमित विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को विश्राम दिये जाने के कारण टीम में शामिल हुए पूर्व कप्तान सरफराज ने स्पिनरों के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी कर बाबर का पूरा साथ दिया । 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज ने 153 गेंद की पारी में नौ चौके जड़े। वह दिन के 86वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पर स्लिप में कैच देकर आउट हुए।

दिन के शुरुआती सत्र में बाबर को दो जीवनदान मिले। जब वह 12 रन पर थे तब डेरिल मिशेल ने स्लिप में उनका आसान कैच टपकाया। इसके बाद ईश सोढ़ी के पहले ओवर में मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा करार दिया लेकिन रिव्यू की मदद लेने के बाद वह क्रीज पर बने रहे। लंच के बाद पहले ओवर में डेवोन कोन्वे ने बाबर को आसानी से रन आउट करने का मौका भी गंवा दिया।

स्पिन गेंदबाज पटेल (91 रन पर दो विकेट) और ब्रेसवेल (61 रन पर दो विकेट) को खेल के पहले घंटे में पिच से काफी मदद मिली। पिच के मिजाज को भांपते हुए न्यूजीलैंड के नये कप्तान टिम साउदी (51 रन पर एक विकेट) ने पारी के चौथे ओवर में ही गेंद पटेल को थमा दी। पटेल ने भी कप्तान को निराश नहीं किया और अपनी तीसरी गेंद पर ही अब्दुल्ला शफीक (सात) को पवेलियन की राह दिखायी।

लगातार दो गेंद पर चूकने के बाद शफीक तीसरी गेंद पर क्रीज से बाहर निकले लेकिन गेंद को अतिरिक्त घुमाव मिला और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने स्टंप करने में कोई गलती नहीं की। ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल की गेंद पर शान मसूद (तीन) भी इसी अंदाज में स्टंप हुए। ब्रेसवेल ने इमाम उल हक (24) को साउदी के हाथों कैच कराकर अपनी दूसरी सफलता हासिल की।

पाकिस्तान की टीम 48 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन इसके बाद बाबर ने मोर्चा संभाला और शकील के साथ शानदार बल्लेबाजी कर विकेटों के पतझड़ को रोका। शकील लंच से ठीक पहले साउदी की गेंद पर हेनरी निकोल्स को कैच देकर पवेलियन लैट गये। बाबर ने इस दौरान न्यूजीलैंड के कप्तान की गेंद पर चौका जड़कर 76 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

इसके बाद दूसरा और तीसरा सत्र पूरी तरह से पाकिस्तान के नाम रहा। जहां बाबर और सरफराज ने बिना जोखिम लिये स्कोर बोर्ड को चलयमान रखा। सरफराज ने 63वें ओवर में सोढ़ी की गेंद पर दो रन भागकर टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक पूरा किया। बाबर ने 82वें ओवर में चौका और फिर एक रन लेकर 253 गेंद में 150 रन के आंकड़े को छुआ।

Open in app