PAK vs BAN: हार के बाद लाहौर के विकेट पर भड़के बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह, कहा, 'रन बनाना बेहद मुश्किल था'

Mahmudullah: बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में मिली हार के बाद की लाहौर की विकेट की आलोचना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 25, 2020 12:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान ने लाहौर में खेले गए पहले टी20 में बांग्लादेश को 5 विकेट से हरायाबांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने लाहौर के विकेट की कड़ी आलोचना की

बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को तीन टी20 मैचों के पहले मैच में मिली 5 विकेट से हार के बाद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच की आलोचना की है। बांग्लादेश की टीम इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 141 रन ही बना पाया, पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य 5 विकेट खोकर तीन गेंदें बाकी रहते ही हासिल कर लिया। 

इस हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान महमुदुल्लाह ने विकेट की आलोचना करते हुए कहा, 'मैंने विकेट के थोड़ा बेहतर होने की उम्मीद थी, गेंद पुरानी होने के बाद उस पर रन बनाना मुश्किल थ। गेंद उस तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी, जैसे हमने उम्मीद की थी।'

महमुदुल्लाह ने की हार के बाद विकेट की आलोचना

महमुदुल्लाह ने कहा, 'बाद के बल्लेबाजों के लिए आकर सीधे शॉट लगाना मुश्किल था। एक बार गेंद पुरानी हो जाने के बाद, बैटिंग मुश्किल थी। गेंद विकेट पर रुककर आ रही थी और बल्लेबाजों को उसके नीचे आने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। हमने 10-15 रन कम बनाए।'

बांग्लादेश को ओपनरों नईम शेख (43) और तमीम इकबाल (39) ने 11 ओवरों के अंदर में ही 71 रन जोड़ते हुए मजबूत शुरुआत दिलाई थी। लेकिन मेहमान टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही और अंत में महमुदुल्लाह की 14 गेंदों में 19 रन की मदद से 140 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।

महमुदुल्लाह ने कहा, 'हमने जैसे पावरप्ले में बैटिंग की वह अच्छी थी। तमीम और नईम ने काफी अच्छी बैटिंग की। बीच के ओवरों में हमने एक ओवर में दो विकेट गंवा दिए, वो भी टिके हुए बल्लेबाजों के। उसके बाद रन रेट बढ़ाने के लिए हमें कुछ ऐसे बड़े ओवर की जरूरत थी, जिसमें 15-17 रन बनते।'

बांग्लादेशी कप्तान ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को सराहा

महमुदुल्लाह ने साथ ही पाकिस्तानी गेंदबाजों की भी तारीफ की, जिन्होंने अच्छी शुरुआत के बावजूद बांग्लादेशी बल्लेबाजों को बांध दिया। बांग्लादेशी कप्तान ने साथ ही कुछ आसान चौके देने के लिए अपने फील्डर्स की भी आलोचना की।

बांग्लादेश से जीत के लिए मिले 142 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने शोएब मलिक की 45 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी की मदद से 19.3 ओवरों में 142 रन बनाते हुए हासिल कर लिया।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीमशोएब मलिक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या