Pak vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत, पाकिस्तान को वनडे में पहली बार हराया

By संदीप दाहिमा | Published: October 23, 2023 12:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान लाइव मैच स्कोरचेन्नई में पाकिस्तान vs अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 मैचपाकिस्तान-अफगानिस्तान स्कोरकार्ड, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम से लाइव अपडेट

Pakistan vs Afghanistan Live Score World cup 2023:  पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर विश्व कप 2023 का 22वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले को जीतना जरूरी है क्योंकि एक और हार पाक टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर देगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही इस विश्व कप में अब तक 4-4 मैच खेल चुके हैं। पाकिस्तान के 4 अंक हैं, जबकि अफगानिस्तान के 2 अंक हैं।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मध्यक्रम के बल्लेबाजों इफ्तिखार और शादाब की बल्लेबाजी के दम पर टीम ने अफगानिस्तान को 283 रनों का लक्ष्य दिया। एक समय लग रहा था कि अफगानिस्तान के स्पिनर्स पाक टीम को 260 तक रोकने में सफल हो जाएंगे लेकिन 44 ओवर के बाद  इफ्तिखार और शादाब ने धुंआधार बल्लेबाजी की। शादाब ने 40 और इफ्तिखार ने 40 रन बनाए।

जवाब में अफगानिस्तान ने ये लक्ष्य ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ये पाकिस्तान की अफगानिस्तान पर ये पहली वनडे जीत है। अफगानिस्तान के लिए गुरबाज ने 65, इब्राहिम ने 87, रहमत ने 77 और कप्तान शाहीदी ने 44 रन बनाए।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान-- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ

अफगानिस्तान-- रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपपाकिस्तानपाकिस्तान क्रिकेट टीमअफगानिस्तानअफगानिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या