कोरोना संकट: पाकिस्तान का नीदरलैंड दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Pakistan tour of Netherlands: जुलाई में होने वाला पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नीदरलैंड का दौरा कोविड-19 महामारी के कहर की वजह से अनिश्चितकाल के लिए टल गया है

By भाषा | Published: April 23, 2020 8:26 AM

Open in App
ठळक मुद्देयह दुखद है कि हमें नीदरलैंड का जुलाई दौरा स्थगित करना पड़ा है: पीसीबीपाकिस्तान को इस दौरे में चार, सात और नौ जुलाई को एमस्टेलवीन में तीन वनडे खेलने थे

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के जुलाई में होने वाले नीदरलैंड दौरे को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया क्योंकि डच सरकार ने कोविड-19 महामारी के कारण एक सितंबर तक सभी प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तानी टीम को इस दौरे में चार, सात और नौ जुलाई को एमस्टेलवीन में तीन एकदिवसीय मैच खेलने थे। पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह दुखद है कि हमें नीदरलैंड का जुलाई दौरा स्थगित करना पड़ा है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह सही फैसला है क्योंकि क्रिकेट मैच या प्रतियोगिता की तुलना में मानव जीवन अधिक मूल्यवान है।’’ 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 26 लाख को पार कर गई है जबकि मृतकों की संख्या 1.84 लाख से अधिक हो गई है। वहीं अकेले नीदरलैंड्स में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हजार और मृतकों की संख्या 4000 से अधिक हो गई है। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमआयरलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या