फिक्सिंग में शामिल पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर भड़के रमीज राजा, कहा, 'दागी खिलाड़ियों को किराना स्टोर खोल लेना चाहिए'

Ramiz Raja: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा का कहना है कि फिक्सिंग करने वाले देश के दागी क्रिकेटरों को टीम में वापस लाने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान पहुंचेगा

By भाषा | Published: April 14, 2020 7:02 AM

Open in App
ठळक मुद्दे इन दागी क्रिकेटरों को राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए: राजाइसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है: राजा

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने फिक्सिंग में शामिल देश के क्रिकेटरों को सुझाव दिया है कि उन्हें ‘किराने की दुकान खोल लेनी चाहिए’’। रमीज ने स्पॉट फिक्सिंग के दोष में लंबे समय तक प्रतिबंधित रहे और जेल की सजा काट चुके मोहम्मद आमिर जैसे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह देने की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप मुझे से पूछेंगे तो मेरा सुझाव होगा कि इन दागी क्रिकेटरों को राशन की दुकान खोल लेनी चाहिए।’’ पूर्व सलामी बल्लेबाज ने दागी खिलाड़ियों को खेल में वापस लाने की आलोचना करते हुए कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचा है उन्होंने आमिर का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि बड़े नामों को छूट देने से पाकिस्तान क्रिकेट को भी नुकसान पहुंचा है।’’

उन्होंने पाकिस्तानी के युवा बल्लेबाज बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि अगर सही माहौल मिला तो वह भारतीय कप्तान विराट कोहली से अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं बाबर आजम में क्षमता है, वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है।’’ रामीज ने कहा, ‘‘ जब लोग बाबर की तुलना विराट कोहली और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों से करते हैं और इस बारे में मुझसे पूछते है तो मैं कहता हूं कि वह कोहली से भी बेहतर कर सकते हैं लेकिन उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए अनुकूल माहौल और स्वतंत्रता की जरूरत है।’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीमस्पॉट फिक्सिंगमोहम्मद आमिर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या