Pakistan Super League 2024: तोड़े रिकॉर्ड, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस, मीर ने की गजब की गेंदबाजी, फिरकी पर नाचे पेशावर जाल्मी

Pakistan Super League 2024: इस्लामाबाद यूनाईटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच शनिवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2024 01:17 PM2024-03-15T13:17:56+5:302024-03-15T13:18:42+5:30

Pakistan Super League 2024 Multan Sultans won by 7 wkts Records broken in final fourth consecutive time Mir bowled amazingly Peshawar Zalmi danced in spin | Pakistan Super League 2024: तोड़े रिकॉर्ड, फाइनल में मुल्तान सुल्तांस, मीर ने की गजब की गेंदबाजी, फिरकी पर नाचे पेशावर जाल्मी

file photo

googleNewsNext
Highlightsमुल्तान सुल्तांस ने 2021 में पीएसएल खिताब जीता था।पिछले दो चरण में फाइनल में लाहौर कलंदर्स से हार मिली थी। लगातार चौथे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल में प्रवेश किया।

Pakistan Super League 2024: मुल्तान सुल्तांस ने एकतरफा क्वालीफायर में पेशावर जाल्मी को सात विकेट से हराकर लगातार चौथे पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फाइनल में प्रवेश किया। मुल्तान सुल्तांस ने 2021 में पीएसएल खिताब जीता था लेकिन पिछले दो चरण में उसे फाइनल में लाहौर कलंदर्स से हार मिली थी। बाबर आजम की अगुआई वाली पेशावर जाल्मी को सोमवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका मिलेगा जब वह इस्लामाबाद यूनाईटेड और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच शनिवार को होने वाले एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ेगी।

मुल्तान सुल्तांस ने गुरुवार रात पेशावर जाल्मी को सात विकेट पर 146 रन ही बनाने दिये। फिर उसने सलामी बल्लेबाज यासिर खान (54 रन) और फॉर्म में चल रहे उस्मान खान (नाबाद 36 रन) की बदौलत 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 147 रन बनाकर जीत हासिल की। पेशावर जाल्मी के गेंदबाज छोटे से स्कोर का बचाव करने में असफल रहे।

Open in app