पाकिस्तानी जोड़ी ने तूफानी बैटिंग से रचा इतिहास, 304 रन ठोकते हुए की वनडे की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

Imam-ul-Haq and Fakhar Zaman: पाकिस्तानी ओपनरों फखर जमान और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए की वनडे की सबसे बड़ी साझेदारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 20, 2018 4:04 PM

Open in App

बुलावायो, 20 जुलाई: पाकिस्तान के फखर जमान और इमाम उल हक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे में ओपनिंग साझेदारी का नया इतिहास रच दिया है। बुलावायो में शुक्रवार को खेले जा रहे चौथे वनडे में जमान और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 304 रन जोड़ते हुए वनडे में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 

इमाम-जमान ने बनाई वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए इमाम और जमान ने जोरदार शतक जड़ते हुए 42 ओवर में 304 रन जोड़े और पहले विकेट के लिए ओपनिंग की सबसे बड़ी साझेदारी का 286 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया इतिहास रच दिया।

इन दोनों ने सिर्फ 39.3 ओवरों में ही 287 रन बनाते हुए वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। पहले विकेट के लिए 304 रन की जोरदार साझेदारी के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक 122 गेंदों में 8 चौके की मदद से 113 रन बनाकर मसाकाद्जा का शिकार बने। 

इन दोनों ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के खिलाफ मैदान में चारों तरफ शॉट लगाते हुए पाकिस्तान को तूफानी शुरुआत दिलाई। फखर जमान ने 92 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से अपने 17वें वनडे में अपना तीसरा शतक जड़ा जबकि इमाम उल हक ने 112 गेंदों में 6 चौकों की मदद से आठवीं वनडे पारी में अपना तीसरा शतक जमाया।

जमान ने 156 गेंदों में 24 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 210 रन बनाए और पाकिस्तान की तरफ से वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। आसिफ अली 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इमाम-जमान की तूफानी बैटिंग की मदद से पाकिस्तान ने 50 ओवर में एक विकेट खोकर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस मैच से पहले वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और उपुल थरंगा के नाम था, जिन्होंने 2006 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए 286 रन की साझेदारी की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के वॉर्नर और ट्रेविस हेड का नाम है जिन्होंने 2017 में ऐडिलेड में पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 284 रन जोड़े थे।

पांच वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तानी टीम ने जोरदार प्रदर्शन किया है और पहला वनडे 201 रन से और अगले दोनों वनडे 9-9 विकेट से जीतते हुए सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है।

वनडे में टॉप-5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

304 रन: इमाम उल हक-फखर जमान vs जिम्बाब्वे, 2018*286 रन: उपुल थरंगा-सनथ जयसूर्या vs इंग्लैंड, 2006284 रन: डेविड वॉर्नर-ट्रेविड हेड vs पाकिस्तान, 2017282 रन: क्विंटन डि कॉक vs हाशिम अमला vs बांग्लादेश, 2017282 रन: उपुल थरंगा-दिलशान तिलकरत्ने vs जिम्बाब्वे, 2011

टॅग्स :फखर जमानज़िम्बाब्वेवनडेक्रिकेट रिकॉर्डइमाम-उल-हक

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या