पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बल्लेबाज को किया निलंबित, खेल चुका है 121 वनडे और 84 टी20 मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि मामले की जांच चल रही है। पीसीबी इस मामले पर आगे कोई बयान नहीं देगा।

By भाषा | Published: February 20, 2020 11:52 AM

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक बल्लेबाज उमर अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।बोर्ड ने यह भी नहीं बताया कि अकमल ने किस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भ्रष्टाचार निरोधक जांच पूरी होने तक बल्लेबाज उमर अकमल को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया।’’ पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर अकमल को आज तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वह पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की जांच पूरी होने तक क्रिकेट से जुड़ी किसी गतिविधि में भाग नहीं ले सकता।’’

इसमें कहा गया, ‘‘मामले की जांच चल रही है। पीसीबी इस मामले पर आगे कोई बयान नहीं देगा।’’ बोर्ड ने यह भी नहीं बताया कि अकमल ने किस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया है। अकमल की पीएसएल टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को गुरुवार से शुरू हो रहे 2020 सत्र में उनके विकल्प के लिए आवेदन करने की अनुमति दे दी गई है।

अकमल ने पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने 121 वनडे मैचों में 34.34 की औसत से 3194 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने दो शतक के अलावा 20 अर्धशतक भी जमाए हैं। अकमल ने 84 टी20 मैचों में 122.73 की स्ट्राइक रेट से 1690 रन और 16 टेस्ट मैचों में 35.82 की औसत से 1003 रन बनाए हैं।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या