पीएसएल छह के दौरान 30 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति दे सकता है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

By भाषा | Published: January 20, 2021 8:37 PM

Open in App

कराची, 20 जनवरी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड फरवरी मार्च में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सत्र में स्टेडियम में कम से कम 30 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने पर विचार कर रहा है ।

पीसीबी ने ‘नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर ’ को मंजूरी के लिये अनुरोध भेज दिया है । पीएसएल 20 फरवरी से शुरू होगा और इसके मैच कराची और लाहौर में खेले जायेंगे ।

पीसीबी को कोरोना महामारी के कारण पांचवें सत्र के आखिरी कुछ मैच दर्शकों के बिना कराने पड़े थे ।

पाकिस्तान ने अक्टूबर नवंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला खेली थी जिसमें दर्शक नहीं थे ।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार के निर्देशों के आधार पर ही अंतिम फैसला लिया जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या