PAK vs SL, ODI World Cup: इमाम-उल-हक ने बाबर आजम के 3000 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

इमाम 67 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे, जो उनके कप्तान बाबर आजम की 68 पारियों से एक पारी बेहतर है। श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने केवल 12 (12) रन बनाए ।

By रुस्तम राणा | Published: October 10, 2023 09:26 PM2023-10-10T21:26:27+5:302023-10-10T21:26:27+5:30

PAK vs SL, ODI World Cup: Imam-ul-Haq surpasses Babar Azam’s record to reach 3000 runs | PAK vs SL, ODI World Cup: इमाम-उल-हक ने बाबर आजम के 3000 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

PAK vs SL, ODI World Cup: इमाम-उल-हक ने बाबर आजम के 3000 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने केवल 12 (12) रन बनाएइसी के साथ उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2023 मैच के दौरान 3000 एकदिवसीय रन पूरे किएइमाम 67 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे, जो उनके कप्तान बाबर आजम की 68 पारियों से बेहतर

ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप 2023 मैच के दौरान 3000 एकदिवसीय रन पूरे किए। इमाम 67 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे, जो उनके कप्तान बाबर आजम की 68 पारियों से एक पारी बेहतर है।

वह अब हाशिम अमला (57) के बाद 3000 रन तक पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज हैं और उन्होंने फखर जमान और शाई होप की बराबरी कर ली है। दोनों बल्लेबाजों ने भी 67 पारियों में अपने 3000 वनडे रन पूरे किए। 

3000 वनडे रन के लिए सबसे कम पारियां

हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)- 57
फखर जमां (पाकिस्तान)- 67
शाई होप (वेस्टइंडीज)- 67
इमाम-उल-हक (पाकिस्तान)- 67

श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने केवल 12 (12) रन बनाए और वह 3.3 ओवर में दिलशान मदुशंका की गेंद के शिकार हुए। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वह कुशल परेरा के हाथों में अपना कैच थमा बैठे। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 344/9 रन बनाए हैं और पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रन बनाने हैं। 

पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने 103 गेंदों 113 रनों की शतकीय पारी खेली है, जिसमें उनके 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। कप्तान बाबर आजम ने केवल 10 रनों का योगदान दिया। उन्हें भी मदुशंका ने आउट किया। फिलहाल मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं और अधर्शतक पूरा कर चुके हैं और दूसरे छोर से सउद शकील उनका साथ दे रहे हैं। 

Open in app