HighlightsPak vs NZ CT 2025 1st match live ICC Champions Trophy: इससे भी ज्यादा लोग विराट को प्रैक्टिस करते देखने आते हैं।Pak vs NZ CT 2025 1st match live ICC Champions Trophy: आईसीसी ऐसे देशों में मैचों का आयोजन नहीं करना चाहिए।Pak vs NZ CT 2025 1st match live ICC Champions Trophy: घरेलू टीम भी खेल रही है, लेकिन 50% दर्शक भी मैच देखने नहीं आए है।
Pak vs NZ CT 2025 1st match live ICC Champions Trophy: चैंपियन्स ट्रॉफी की शुरुआत हो गई और मैच कराची में हो रहा है। पहला मैच गत चैंपियन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। लेकिन मेजबान टीम की किरकिरी हो गई और फैंस नहीं पहुंचे। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी जारी है और 23 ओवर में 3 विकेट पर 106 रन बना लिए है। इतना बड़ा टूर्नामेंट ChampionsTrophy और घरेलू टीम भी खेल रही है, लेकिन 50% दर्शक भी मैच देखने नहीं आए है। इससे भी ज्यादा लोग विराट को प्रैक्टिस करते देखने आते हैं। आईसीसी ऐसे देशों में मैचों का आयोजन नहीं करना चाहिए।
मैच के दौरान कराची स्टेडियम में कोई भीड़ मौजूद नहीं है। लेकिन उनमें भारतीय स्टेडियमों पर सवाल उठाने का दुस्साहस है। गत चैंपियन पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियन्स ट्रॉफी के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 2017 में इस प्रतियोगिता के पिछले टूर्नामेंट का खिताब जीता था। आठ देशों की यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता पाकिस्तान की मेजबानी में लगभग 30 साल में होने वाला पहला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट है।