विराट कोहली ने आज ही के दिन 10 साल पहले जड़ा था अपना पहला वनडे शतक, तब से अब तक ठोक चुके हैं 43 शतक

Virat Kohli: अब तक वनडे क्रिकेट में 43 शतक लगा चुके विराट कोहली ने अपना पहला वनडे शतक 24 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ लगाया था

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 24, 2019 12:06 PM2019-12-24T12:06:32+5:302019-12-24T12:06:32+5:30

On this Day in 2009 Virat Kohli made his first odi century | विराट कोहली ने आज ही के दिन 10 साल पहले जड़ा था अपना पहला वनडे शतक, तब से अब तक ठोक चुके हैं 43 शतक

विराट कोहली ने अपना पहला वनडे शतक श्रीलंका के खिलाफ 24 दिसंबर 2009 को लगाया था

googleNewsNext
Highlightsविराट कोहली ने अपना पहला वनडे शतक 24 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ जड़ा थाकोहली अब तक अपने 242 वनडे मैचों में 43 शतक लगा चुके हैं, उनसे आगे सिर्फ सचिन (49) हैं

क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार हो चुके टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहलीवनडे क्रिकेट में अब तक 43 शतक जड़ चुके हैं और उनसे आगे अब केवल क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (49) ही हैं। 

विराट कोहली ने अपना पहला वनडे शतक आज ही के दिन ठीक 10 दस पहले 2009 में श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था। कोहली ने 24 दिसंबर 2009 को कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 107 रन की मैच जिताऊ पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा था।  

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा था अपना पहला वनडे शतक

इस मैच में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने उपुल थरंगा की 118 रन की शतकीय पारी की मदद से 315 रन का स्कोर खड़ा किया। 316 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 23 के स्कोर तक उसके दोनों ओपनर सचिन और सहवाग पविलियन लौट गए। 

इसके बाद कोहली और गंभीर ने 224 रन की शानदार साझेदारी करते हुए टीम इंडिया की वापसी करा दी। कोहली 107 रन की जोरदार पारी खेलने के बाद आउट हो गए, जबकि गौतम गंभीर ने 150 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई। 

विराट कोहली के नाम अब वनडे में अब 43 शतक दर्ज हैं और वह 2019 में 1377 रन बनाकर रोहित के बाद इस फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। 

कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक समेत इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक जड़ चुके हैं। इस साल वह एमएस धोनी को पीछे छोड़ते हुए सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान भी बन गए। साल की आखिरी सीरीज में भारत ने कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी।

Open in app