आज ही के दिन गांगुली-द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ की थी 318 रन की साझेदारी, गांगुली ने ठोके थे 183 रन

Sourav Ganguly-Rahul Dravid: सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने आज ही के दिन 1999 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ की थी 318 रन की साझेदारी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 26, 2018 3:26 PM

Open in App

नई दिल्ली, 26 मई: टीम इंडिया के दो महान बल्लेबाजों सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने आज ही के दिन क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार साझेदारियों में से एक निभाई थी। गांगुली और द्रविड़ ने ये साझेदारी 1999 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के टॉन्टन मैदान में 318 रन की साझेदारी करते हुए निभाई थी। उस मैच में इन दोनों ने ही धमाकेदार शतक ठोके थे और टीम इंडिया को श्रीलंका पर यादगार जीत दिलाई थी।

गांगुली-द्रविड़ ने श्रीलंका के खिलाफ की थी 318 रन की साझेदारी

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत खराब रही और 6 रन के स्कोर पर उसका पहला विकेट सदागोपन रमेश (5) के रूप में गिर गया। लेकिन इसके बाद सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए दूसरे विकेट के लिए 318 रन जोड़ डाले।

गांगुली ने 158 गेंदों में 17 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 183 रन और राहुल द्रविड़ ने 129 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 145 रन की नाबाद पारी खेली। गांगुली के कुछ छक्के तो इतने जोरदार थे कि टॉन्टन मैदान के बाहर स्थित नदी में जाकर गिरे थे। गांगुली और द्रविड़ की ये साझेदारी उस समय वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी साझेदारी थी। 

इस दमदार साझेदारी की मदद से भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जीत के लिए मिले 374 रन के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 42.3 ओवर में 216 रन से सिमट गई थी और भारत ने ये मैच 157 रन से जीत लिया था। भारत के लिए रॉबिन सिंह ने 31 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए श्रीलंकाई बैटिंग की कमर तोड़ दी थी।

टॅग्स :सौरव गांगुलीराहुल द्रविड़भारत vs श्रीलंकाआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या