ODI World Cup 2023: आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेल फॉर्म हासिल करेंगे रूट, न्यूजीलैंड के खिलाफ 6, 0, 4 और 29 रन बनाए थे...

ODI World Cup 2023: जो रूट बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलेंगे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2023 06:13 PM2023-09-19T18:13:02+5:302023-09-19T18:13:56+5:30

ODI World Cup 2023 joe Root will regain his ODI form against Ireland had scored 6-0-4-29 against New Zealand | ODI World Cup 2023: आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेल फॉर्म हासिल करेंगे रूट, न्यूजीलैंड के खिलाफ 6, 0, 4 और 29 रन बनाए थे...

file photo

googleNewsNext
Highlightsजॉक क्राउली की अगुवाई में पहले जिस 13 सदस्यीय टीम का चयन किया था।जो रूट ने पहले वनडे में खेलने की इच्छा जताई जिसके बाद उन्हें हैरी ब्रुक की जगह टीम में शामिल किया गया।ल्यूक राइट ने कहा कि रूट ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलने की इच्छा जताई थी।

ODI World Cup 2023: भारत में अगले महीने से शुरू होने वाले वनडे विश्वकप से पूर्व फॉर्म में लौटने की कवायद मे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट बुधवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलेंगे।

इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ जॉक क्राउली की अगुवाई में पहले जिस 13 सदस्यीय टीम का चयन किया था उसमें विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं था, लेकिन रूट ने पहले वनडे में खेलने की इच्छा जताई जिसके बाद उन्हें हैरी ब्रुक की जगह टीम में शामिल किया गया।

ब्रूक पहले विश्वकप की संभावित टीम में नहीं थे लेकिन रविवार को उन्हें जैसन राय की जगह मुख्य टीम में शामिल कर दिया गया। इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि रूट ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलने की इच्छा जताई थी।

राइट ने कहा,‘‘ वह क्रीज पर कुछ और समय बिताना चाहते हैं और यह अच्छी बात है कि कोई खिलाड़ी अपनी तरफ से अधिक से अधिक योगदान देने की इच्छा रखता है। जब हम सोच रहे थे कि उन्हें थोड़ा विश्राम की जरूरत है तब वह एक और मैच में खेलने की इच्छा रखते हैं।’’

रूट हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने पहले तीन मैचों में छह, शून्य और चार रन बनाए जबकि चौथे वनडे में 40 गेंदों पर 29 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली थी। पिछले विश्वकप के बाद वह केवल 16 वनडे मैचों में ही बल्लेबाजी कर पाए हैं।

Open in app