दक्षिण अफ्रीकी टीम डायरेक्टर मार्क बाउचर का बयान, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ने जगाई उम्मीद की किरण'

Mark Boucher: दक्षिण अफ्रीकी टीम के डायरेक्टर मार्क बाउर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत से उनकी टीम के लिए भविष्य के लिए उम्मीद की किरण जगा दी है, लेकिन टेस्ट टीम को पुनगर्ठित करने की जरूरत है

By भाषा | Published: April 09, 2020 1:11 PM

Open in App
ठळक मुद्देमुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में अब भी हमें बहुत काम करने की जरूरत है: मार्क बाउचरइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले सत्र में हमारा प्रदर्शन निराशाजनक रहा: बाउचर

जोहांसबर्ग:  दक्षिण अफ्रीकी टीम के निदेशक मार्क बाउचर के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जीत उम्मीद की किरण की तरह है और पिछले सत्र में मुश्किल क्षणों से गुजरने के बावजूद वह दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम तैयार करने के प्रति आशान्वित हैं।

इस पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे से पहले दिसंबर में जिम्मेदारी संभाली थी। दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और टी20 सीरीज गंवायी जबकि बारिश से प्रभावित वनडे श्रृंखला ड्रॉ करवायी थी। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से टी20 सीरीज भी गंवायी लेकिन क्विंटन डि कॉक की अगुवाई वाली टीम एरॉन फिंच की वनडे टीम के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।

बाउचर ने ‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका’ से कहा, ‘‘अगर मैं पिछले सत्र में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन पर गौर करता हूं तो यह निराशाजनक रहा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विशेषकर इंग्लैंड के खिलाफ हम वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये जैसा हम चाहते थे। हमारा कोचिंग स्टाफ नया है और हमने कुछ सवाल पूछे और हमें कुछ जवाब भी मिले। इनमें से कुछ अच्छे थे और कुछ बुरे।’’

बाउचर हालांकि सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के प्रदर्शन से खुश है लेकिन उन्होंने कहा कि टेस्ट टीम को पुनगर्ठित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘गर्मियों के सत्र में अच्छी बात यह रही कि हमें विशेषकर छोटे प्रारूपों में उम्मीद की किरण दिखी। मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में अब भी हमें बहुत काम करने की जरूरत है।’’

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या