अपनी बल्लेबाजी से निराश हैं केएल राहुल, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद कही ये बात

भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल मैच में अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाने पर निराश तो हैं लेकिन चिंतित बिलकुल नहीं।

By भाषा | Updated: June 28, 2019 16:27 IST2019-06-28T16:27:09+5:302019-06-28T16:27:09+5:30

Not worried about my conversion rate, says KL Rahul | अपनी बल्लेबाजी से निराश हैं केएल राहुल, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद कही ये बात

अपनी बल्लेबाजी से निराश हैं केएल राहुल, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद कही ये बात

Highlightsराहुल ने पांच मैचों में 26, नाबाद 11, 57, 30 और 48 का स्कोर बनाया है।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को छोड़कर केएल राहुल जल्दी ही आउट हो गए।कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है।’

मैनचेस्टर, 28 जून। भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल मैच में अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाने पर निराश तो हैं लेकिन चिंतित बिलकुल नहीं क्योंकि उनका मानना ​​है कि वह बहुत सारी चीजें सही कर रहे हैं। राहुल ने पांच मैचों में 26, नाबाद 11, 57, 30 और 48 का स्कोर बनाया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को छोड़कर वह जल्दी ही आउट हो गए।

कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘यह थोड़ा निराशाजनक है।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें कुछ और रन बनाने चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं पहले 10 या 15 ओवरों में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुरुआती 25, 30 रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं जो सबसे कठिन होता है। जब तेज रन जुटाने का समय आता है तब आउट होना थोड़ा निराशाजनक है कि मैं ऐसा नहीं कर पाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फिर भी मैं बैठकर आकलन करूंगा। लेकिन इससे मैं चिंतित नहीं होऊंगा क्योंकि बहुत सारी चीजें हैं जो मैं सही कर रहा हूं और मुझे पता है कि मैंने जो गलतियां की हैं, मैं उनसे सीख सकता हूं और बेहतर हो सकता हूं।

Open in app