पीसीबी नहीं बल्कि इस शख्स ने दर्ज करवाई है शोएब अख्तर के खिलाफ शिकायत, बोर्ड ने किया स्पष्ट

Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाई है, बल्कि ये काम उसके कानूनी सलाहकार का है

By भाषा | Published: June 05, 2020 6:33 AM

Open in App

कराची:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के खिलाफ फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) की साइबर अपराध इकाई में उसने नहीं बल्कि उसके कानूनी सलाहकर तफज्जुल रिजवी ने निजी हैसियत से शिकायत दर्ज करायी है। अख्तर को शुक्रवार को लाहौर स्थित एफआईए कार्यालय में उपस्थित होने के लिये कहा गया है।

अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘अभी मुझे एफआईए लाहौर से पूरी तरह अस्पष्ट, समझ से परे और गलत नोटिस मिला है। मैं अपने वकील सलमान नियाजी से सलाह मशविरा करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जारी करूंगा।’’

रिजवी ने दर्ज करवाई है अख्तर के खिलाफ मानहानि की शिकायत

पीसीबी प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि अख्तर को रिज्वी की शिकायत पर समन भेजा गया है और बोर्ड का इससे कोई लेना देना नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तफज्जुल रिजवी ने निजी हैसियत से शोएब अख्तर के खिलाफ मानहानि का दावा किया है। बोर्ड ने एफआईए में इस तेज गेंदबाज के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की है।’’

रिज्वी ने एफआईए में शिकायत दर्ज की है कि अख्तर सोशल मीडिया और अपने यूट्यूब चैनल के जरिये उनके खिलाफ गलत आरोप लगा रहे हैं और दुष्प्रचार कर रहे हैं। 

अख्तर के वकील ने पाकिस्तान में भेजे गए नोटिस का जवाब दिया है लेकिन रिजवी ने कहा कि अभी भी यूके से भेजे गए नोटिस का जवाब लंबित है। रिजवी ने यह स्पष्ट किया कि वह तेज गेंदबाज के खिलाफ अपने मानहानि के मुकदमे को आगे बढ़ाने का इरादा रखते हैं, जिसने उसके खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे और कानूनी समुदाय में उनकी साख को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी।

हालांकि, पीसीबी ने अपने पूर्व गवर्नर बोर्ड के तीन और वर्तमान सदस्यों के खिलाफ एफआईए साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज की है। शकील शेख, नोमान बट और तारिक सरवर द्वारा पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान को निशाना बनाए जाने के बाद शिकायत दर्ज की गई है।

टॅग्स :शोएब अख्तरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या