ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 50 ओवर के मैच में ठोके 596 रन, फिर 571 रन से जीता मैच

Northern Districts: ऑस्ट्रेलिया की एक महिला टीम ने 50 ओवर के मैच में 3 विकेट पर 596 रन ठोकते हुए रचा नया इतिहास, दर्ज की 571 रन से जीत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 16, 2018 11:25 AM2018-10-16T11:25:24+5:302018-10-16T11:25:24+5:30

Northern Districts women scores 596 in 50 over match vs Port Adelaide in Australia, wins by 571 runs | ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 50 ओवर के मैच में ठोके 596 रन, फिर 571 रन से जीता मैच

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने ठोके 50 ओवर के मैच में 596 रन

googleNewsNext

ऐडिलेड 16 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में महिला क्रिकेट टीम के एक मैच के दौरान धुआंधर बैटिंग से नया कमाल देखने को मिला। ऐडिलेड की एक सबअर्बन महिला क्रिकेट टीम नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने SACA PC राज्यस्तरीय सुपर वीमंस फर्स्ट ग्रेड के मैच में पोर्ट ऐडिलेड के खिलाफ 50 ओवर में 3 विकेट पर 596 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए नया इतिहास रच दिया। नॉ

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट से इस विशाल स्कोर में उसकी चार बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। इनमें कप्तान टेगन मैक्फारलिन ने 80 गेंदों में 136 रन, सैम बेट्स ने 71 गेंदों में 124*, सैविले हिट ने 56 गेंदों  में 120 रन और डार्सी ब्राउन ने 84 गेंदों में 117 रन बनाए।

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद गेंदबाजी में भी जलाव दिखाया और विपक्षी पोर्ट ऐडिलेड की टीम को सिर्फ 25 रन पर समेटते हुए मैच 571 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। जीत के लिए मिले 591 रन के लक्ष्य के जवाब में सिर्फ 10 बल्लेबाजों के साथ खेल रही पोर्ट ऐडिलेड की टीम के सिर्फ आठ बल्लेबाज ही बैटिंग के लिए उतरे और उसकी पूरी टीम 10.5 ओवर में ही 25 रन पर सिमट गई। 

हालांकि, फिर भी ये लिस्ट-ए मैच में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नहीं है। 2007 में श्रीलंका की टीम कांदियान लेडीज ने 50 ओवर के मैच में 4 विकेट पर 632 रन बनाने के बाद विपक्षी टीम पुष्पादान लेडीज को 18 रन पर समेटते हुए 614 रन से जीत हासिल की थी। 

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट ने बनाया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा वनडे स्कोर

नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट द्वारा बनाया गया ये स्कोर ऑस्ट्रेलिया में 50 ओवर के मैच में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि ये दुनिया में महिला क्रिकेट में कुल मिलाकर तीसरा और किसी भी तरह की क्रिकेट में दुनिया में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है। दुनिया में 50 ओवर के मैच में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 2010/11 में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टीम एम्पुमलांगा ( Mpumalanga)ने केई के खिलाफ 50 ओवर में 690/1 का स्कोर बनाया था।

इसके अलावा पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की एक यूनिवर्सिटी टीम ने 50 ओवर में 677/3 का स्कोर बनाया था, जिसमें एक बल्लेबाज ने ही 490 रन ठोक दिए थे।

वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े वनडे स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड महिला टीम के नाम है जिसने इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 50 ओवर में 4 विकेट पर 490 रन ठोक दिए थे। 

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम के सबसे बड़े स्कोर

1. न्यूजीलैंड महिला टीम vs आयरलैंड (2018): 490/4

2. इंग्लैंड पुरुष टीम vs ऑस्ट्रेलिया (2018): 481/6

3.न्यूजीलैंड महिला टीम vs पाकिस्तान (1997): 455/5

4. इंग्लैंड पुरुष टीम vs पाकिस्तान (2016): 444/3

5. श्रीलंका पुरुष टीम vs नीदरलैंड्स (2006): 443/9

Open in app