IPL 2019: मांकड़िंग विवाद पर बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कही ये बात

बीसीसीआई के एक आला अधिकारी ने कहा कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म देने वाले अश्विन को 'खेल भावना' पर वह बोर्ड कोई लेक्चर नहीं देगा।

By भाषा | Published: March 26, 2019 06:03 PM2019-03-26T18:03:25+5:302019-03-26T18:03:25+5:30

No question of lecturing Ashwin, says BCCI official after Mankad controversy | IPL 2019: मांकड़िंग विवाद पर बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कही ये बात

IPL 2019: मांकड़िंग विवाद पर बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर कही ये बात

googleNewsNext

नई दिल्ली, 26 मार्च। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल मैच में जोस बटलर को मांकड़िंग करके विवाद को जन्म देने वाले आर अश्विन को 'खेल भावना' पर वह बोर्ड कोई लेक्चर नहीं देगा।

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'अश्विन को खेलभावना पर लेक्चर देने का सवाल ही पैदा नहीं होता। उसने जो किया, वह नियमों के दायरे में था। अंपायर और मैच रैफरी वहां थे जिनका काम यह सुनिश्चित करना है कि मैच नियमों के दायरे में खेला जाये।' 

उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई इसमें नहीं पड़ना चाहता। जहां तक शेन वॉर्न का सवाल है तो वह राजस्थान रॉयल्स के ब्रांड दूत हैं। वह इस मामले में तटस्थ नहीं हैं।' 

आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की मौजूदगी में हुई बैठक में तय किया गया था कि आईपीएल में कोई मांकड़िंग नहीं करेगा। 

अधिकारी ने कहा, 'मुझे पता है कि शुक्ला जी किस बैठक की बात कर रहे हैं। वह नया नियम आने से पहले की बात है जिसमें कहा गया है कि मांकड़िंग से पहले बल्लेबाज को चेतावनी देना जरूरी है। उसमें तय किया गया था कि गेंदबाज कम से कम बल्लेबाजों को चेतावनी जरूर देंगे।' 

यह पूछने पर कि क्या धोनी ऐसा करते , उन्होंने कहा, 'वह ऐसा कभी नहीं करता लेकिन क्या इससे अश्विन गलत हो गया। उसे नियमों की काफी जानकारी है और वह हमेशा खामियों का फायदा उठायेगा। इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।'

Open in app