निदाहास ट्रॉफीः श्रीलंका से जैसे ही जीता बांग्लादेश, मुशफिकुर रहीम करने लगे 'नागिन डांस', वीडियो वायरल

Mushfiqur Rahim: श्रीलंका पर बांग्लादेश की जीत के जश्न को मुशफिकुर ने नागिन डांस कर मनाया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 11, 2018 12:08 IST2018-03-11T12:08:58+5:302018-03-11T12:08:58+5:30

Nihadas Trophy: Mushfiqur Rahim celebrates bangladesh victory over sri lanka with nagin dance, watch Video | निदाहास ट्रॉफीः श्रीलंका से जैसे ही जीता बांग्लादेश, मुशफिकुर रहीम करने लगे 'नागिन डांस', वीडियो वायरल

बांग्लादेश की जीत के बाद नागिन डांस करने लगे मुशफिकुर रहीम

कोलंबो, 11 मार्च: बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले गए निदाहास ट्रॉफी के मैच में 35 गेंदों में 72 रन की यादगार पारी से अपनी टीम को 5 विकेट से शानदार जीत दिला दी। मुशफिकुर की जोरदार पारी की बदौलत बांग्लादेश ने शनिवार को खेले गए टी20 मैच में 215 रन का लक्ष्य 2 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ये टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम द्वारा हासिल किया चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य और बांग्लादेश द्वारा टी20 क्रिकेट में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। 

मुशफिकुर रहीम ने 'नागिन डांस' के साथ मनाया जीत का जश्न

दबाव के क्षण में मैन ऑफ द मैच मुशफिकुर ने आतिशी पारी खेली और अपनी 72 रन की नाबाद पारी में 5 चौके और 4 छक्के जड़े। मुशफिकुर ने इस शानदार पारी के बाद बांग्लादेश को मिली जोरदार जीत का जश्न जिस अंदाज में मनाया अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

रहीम बांग्लादेश की शानदार जीत के बाद खुशी से चिल्लाते हुए उछलने लगे और नागिन डांस करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया। मुशफिकुर के इस अंदाज में जश्न मनाने को फैंस ने काफी पसंद किया और सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए। (पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: मुशफिकुर की धुआंधार बैटिंग, बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत से रचा इतिहास)






बांग्लादेश के कप्तान महमदुल्ला ने श्रीलंका पर जोरदार जीत के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो हमें शुरू से ही लगा था कि हम जीत सकते हैं। इसके बाद मुशी शानदार खेले। ये देखना हमारे लिए बेहतरीन था और हमें प्रेरित करने वाला था।' 

बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में मुशफिकुर रहीम के अलावा ओपनरों तमीम इकबाल ने 47 और लिटन दास ने 43 रन की बेहतरीन पारी खेली। 

Open in app