SLvBAN: मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने दी सफाई, मैच खत्म होने से पहले उन्होंने नहीं की ये हरकत

मैच खत्म होने के बाद शाकिब ने सफाई देते हुए कहा कि कभी-कभी इमोशन आप पर हावी हो जाते हैं।

By सुमित राय | Updated: March 17, 2018 11:15 IST2018-03-17T11:15:45+5:302018-03-17T11:15:45+5:30

Nidahas Trophy, SLvBAN: Wasn't Calling My Players Back, Can See This Either Way, says Shakib Al Hasan | SLvBAN: मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने दी सफाई, मैच खत्म होने से पहले उन्होंने नहीं की ये हरकत

मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान ने दी सफाई, मैच खत्म होने से पहले उन्होंने नहीं की ये हरकत

निदाहास ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। टॉस हारकर श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। 160 रनों के लक्ष्य को बांग्लादेश ने आठ विकेट गंवाकर एक गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

मैच के आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखा गया। दूसरी गेंद पर मुस्तफिजुर रहमान के रन आउट होने के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अब हसन नाराज हो गए और अपने खिलाड़ियो को वापस बुलाने लगे। इस कारण मैच काफी देर तक रुका रहा। (यह भी पढ़ें: SL vs BAN: नो बॉल पर आपस में भिड़े श्रीलंका-बांग्लादेश के खिलाड़ी, ऐसा था आखिरी ओवर का ड्रामा)

दरअसल, आखिरी ओवर में इशुरु उडाना की दूसरी गेंद पर शाकिब अल हसन को लगा कि साइड अंपायर ने नो बॉल दी है, लेकिन स्टम्पस के पास खड़े अंपायर ने नो बॉल नहीं दी। जिसके बाद वो भड़क गए और बल्लेबाजों को वापस बुलाने लगे। (यह भी पढ़ें: SLvBAN: श्रीलंका पर जीत के जश्न में बहके बांग्लादेशी खिलाड़ी, तोड़ा ड्रेसिंग रूम का शीशा!)

मैच खत्म होने के बाद शाकिब ने सफाई देते हुए कहा कि कभी-कभी इमोशन आप पर हावी हो जाते हैं, हालांकि उन्हें कप्तान रहते हुए इस पर ध्यान देना चाहिए। शाकिब ने कहा कि मैं अपने खिलाड़ियों को वापस नहीं बुला रहा था, बल्कि उन्हें खेलने के लिए बोल रहा था। आप इसे दोनों नजरिए से देख सकते हैं। यह उस पर निर्भर करता है कि आप इसे कैसे देखते हैं।

शाकिब ने कहा कि हम सभी इंसान हैं और गलतियां हमारी प्रकृति में हैं और हमें इसे आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। हम हमेशा मैदान में हेल्दी कॉम्पिटिशन करते हैं, लेकिन बाहर हम दोस्त हैं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app