श्रीलंका से हार के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात, हार के लिए इसे बताया जिम्मेदार

रोहित ने कहा, हमने अच्छा स्कोर किया था, लेकिन श्रीलंका ने लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पारी की शानदार शुरुआत की।

By IANS | Updated: March 7, 2018 09:55 IST2018-03-07T09:55:00+5:302018-03-07T09:55:00+5:30

Nidahas Trophy: Rohit Sharma Says India Will Learn From Their Mistakes | श्रीलंका से हार के बाद रोहित शर्मा ने कही ये बात, हार के लिए इसे बताया जिम्मेदार

Nidahas Trophy: Rohit Sharma Says India Will Learn From Their Mistakes

विराट कोहली की अनुपस्थिति में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मंगलवार को निदाहास ट्रॉफी टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को मिली जीत का श्रेय टीम की बल्लेबाजी को जाता है। रोहित ने कहा कि उनकी टीम अगले मैच में अच्छी वापसी करेगी। 

आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (90) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 175 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को श्रीलंका ने कुसल परेरा (66) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर हासिल कर लिया और पांच विकेट से जीत हासिल की। (यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ धवन की 90 रनों की पारी गई बेकार, मैच के बाद दिया ये बयान)

मैच के बाद एक बयान में रोहित ने कहा, हमने अच्छा स्कोर किया था, लेकिन श्रीलंका ने लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी पारी की शानदार शुरुआत की। हमारी हार और श्रीलंका की जीत का श्रेय उसके बल्लेबाजों को जाता है।

रोहित ने कहा, हमारी टीम के गेंदबाजों ने अच्छी कोशिश की। हालांकि, कभी-कभी हालात आपके पक्ष में नहीं होते हैं। हमारी योजना सही प्रकार से लागू नहीं हुई। हम अपनी गलती से जीतेंगे। इस प्रकार की विकेट पर आपकी बल्लेबाजी का मजबूत होना जरूरी है। आशा है कि हम अच्छी वापसी करेंगे।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app