निदाहास ट्रॉफी: मुशफिकुर की धुआंधार बैटिंग, बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत से रचा इतिहास

Nidahas Trophy: बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ हासिल किया टी20 का अपना सबसे बड़ा लक्ष्य

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 11, 2018 09:34 IST2018-03-11T09:34:59+5:302018-03-11T09:34:59+5:30

Nidahas Trophy 2018: Mushfiqur Rahim brilliant batting guides Bangladesh to record win vs Sri Lanka | निदाहास ट्रॉफी: मुशफिकुर की धुआंधार बैटिंग, बांग्लादेश ने श्रीलंका पर जीत से रचा इतिहास

मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ ठोका अर्धशतक

मुशफिकुर रहीम की 35 गेंदों में 72 रन की आतिशी पारी की बदौलत बांग्लादेश ने शनिवार को खेले गए निदाहास ट्रॉफी के मैच में श्रीलंका को 215 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए 5 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 214/6 का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

बांग्लादेश ने हासिल किया टी20 इंटरनेशनल का चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य

ये टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सफलतापूर्वक हासिल किया गया चौथा सबसे बड़ा लक्ष्य है। ये बांग्लादेश द्वारा टी20 क्रिकेट में हासिल किया गया उसका सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले उसने 2012 में आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट पर 190 रन का लक्ष्य हासिल किया था। टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है जिसने 2018 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड को 244 रन का लक्ष्य हासिल करते हुए मात दी थी। साथ ही ये श्रीलंका की टी20 इंटरनेशनल में 50वीं हार है और ये रिकॉर्ड बनाने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन गई। 

मुशफिकुर रहीम की तूफानी पारी में उड़ा श्रीलंका

श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए कुसाल परेरा (72) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 214 रन बनाए, जिसके जवाब में बांग्लादेश ने जीत का लक्ष्य 2 गेंदें बाकी रहते ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम ने महज 35 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा ओपनरों तमीम इकबाल ने 47 और लिटन दास ने 43 रन की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़ते हुए बांग्लादेश को शानदार शुरुआत दिलाई।(पढ़ें: निदाहास ट्रॉफी: रहीम ने पलटी रोमांचक बाजी, बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर दर्ज की पहली जीत)

इसके बाद मैन ऑफ द मैच मुशफिकुर रहीम ने महज 35 गेंदों में 72 रन की नाबाद पारी खेलते हुए बांग्लादेश को यादगार जीत दिला दी। बांग्लादेश के लिए मुस्तिफिजुर रहमान ने 3 और महमदुल्लाह ने 2 विकेट झटके, जबकि श्रीलंका के लिए नुवान प्रदीप ने 2 विकेट लिए।

टी20 इंटरनेशनल में सफलतापूर्वक हासिल किए गए सबसे बड़े लक्ष्य

244 ऑस्ट्रेलिया v न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2018
232 वेस्टइंडीज v दक्षिण अफ्रीका, वांडरर्स, 2015
230 इंग्लैंड v दक्षिण अफ्रीका, वानखेड़े, 2016
215 बांग्लादेश v श्रीलंका, कोलंबो, 2018 *

Open in app