इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, उनके दादा का ये रिकॉर्ड 71 साल बाद भी है कायम

Nick Compton: इंग्लैंड के महान क्रिकेटर रहे डेनिस कॉम्पटन के पोते निक कॉम्पटन ने क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 5, 2018 01:04 PM2018-10-05T13:04:08+5:302018-10-05T13:04:08+5:30

Nick Compton: Former England batsman announces retirement from cricket | इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास, उनके दादा का ये रिकॉर्ड 71 साल बाद भी है कायम

इंग्लैंड के निक कॉम्टन ने क्रिकेट से लिया संन्यास

googleNewsNext

लंदन, 05 अक्टूबर:इंग्लैंड के महान बल्लेबाज डेनिस कॉम्पटन के पोते और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर निक कॉम्पटन ने गुरुवार को क्रिकेट से संन्यास ले लिया। कॉम्पटन 2018 के सीजन में अपनी काउंटी मिडिलसेक्स के लिए नहीं खेले थे। दक्षिण अफ्रीका में जन्म निक कॉम्पटन इंग्लैंड के लिए 16 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने दो शतक जड़े।

35 वर्षीय निक ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'लगभग दो दशक तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के बाद, मैं जिस खेल को बहुत प्यार करता उससे अपने संन्यास का ऐलान कर रहा हूं।' 

कॉम्पटन ने मिडिलसेक्स को 2016 की काउंटी चैंपियनशिप जीतने में मदद की थी। वह मिडिलसेक्स के अलावा सॉमरसेट के लिए भी खेले। निक ने अपने बयान में कहा, 'वास्तव में, मेरे करियर का शिखर अपने दादा डेनिस कॉम्पटन के पदचिन्हों, इंग्लैंड के लिए टेस्ट खेलना और सीरीज जीतना का अनुसरण करना था।' 

अपने प्रथम श्रेणी करियर में 27 शतकों की मदद से 40.42 की औसत से 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले निक कॉम्पटन इंग्लैंड के लिए उतने कामयाब नहीं हो पाए और 16 टेस्ट में दो शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से 775 रन बनाए।

एंड्र्यू स्ट्रॉस के रिटायरमेंट के बाद से निक टेस्ट में एलेस्टेयर कुक के जोड़ीदार बनने वाले 12 खिलाड़ियों में शामिल रहे। लेकिन न्यूजीलैंड में लगातार दो टेस्ट शतक लगाने के बाद निक को उस साल की इंग्लैंड में हुई एशेज सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया था। निक को 2015 में दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड की 2-1 से टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाया गया लेकिन इसके बाद 2016 में श्रीलंका के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियरकी समाप्ति तक वह तीन और टेस्ट मैच ही खेल पाए।

निक कॉम्पटन के लिए शुरू से ही महान क्रिकेटर रहे अपने दादा डेनिस कॉम्पटन की उपलब्धियों को हासिल कर पाना मुश्किल था। डेनिस कॉम्पटन ने अपने करियर में 78 टेस्ट मैचों में 50.06 की औसत से 17 शतकों की मदद से 5907 रन बनाए। डेनिस ने 1947 में एक सीजन में ही 18 शतकों की मदद से 3816 प्रथम श्रेणी रन बना दिएए थे तो जो अब भी एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा प्रथम श्रेणी रनों का रिकॉर्ड है।

Open in app