न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 123 रन से हरा 2-1 से जीती सीरीज, 49 साल बाद किया ये कारनामा

New Zealand vs Pakistan: न्यूजीलैंड ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अबू धाबी टेस्ट में पाकिस्तान को 123 रन से हराते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 07, 2018 7:19 PM

Open in App

डेब्यू टेस्ट खेल रहे विल सॉमरविले ने तीन महत्वपूर्ण विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ अबू धाबी में तीसरे टेस्ट में शुक्रवार को 123 रन से शानदार जीत दिलाई। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। केन विलियम्सन को मैन ऑफ मैच और यासिर शाह को मैन ऑफ सीरीज घोषित किया गया।

ये उसकी 49 सालों में घर से बाहर पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है। न्यूजीलैंड को घर के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज जीत 1969 में 1-0 से मिली थी। न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 4 रन से मात दी थी जबकि पाकिस्तान ने दुबई में खेला गया पहला टेस्ट एक पारी और 16 रन से जीता था।

ये नंवबर 2016 के बाद से न्यूजीलैंड की छह में से पांचवीं टेस्ट सीरीज जीत है। इस दौरान उसने पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को मात दी जबकि उसे एकमात्र हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी।

मैच के आखिरी दिन सॉमरविले ने 52 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि साथी स्पिनर एजाज पटेल ने 42 रन देकर 3 विकेट लेते हुए 280 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 156 रन के स्कोर पर समेटने में अहम योगदान दिया।  

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 348 रन बनाए, इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में कप्तान केन विलियम्सन के 139 और हेनरी निकोल्स की 126 रन की शतकीय पारियों की मदद से आखिरी दिन अपनी पारी 7 विकेट पर 353 रन पर घोषित करते हुए पाकिस्तान को 280 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में वह 156 रन पर सिमट गया।

सॉमरविले ने पहली पारी में भी 75 रन देकर 4 विकेट झटके थे। उन्होंने ही दूसरी पारी में बाबर आजम (51) और कप्तान सरफराज अहमज (28) के बीच हुई छठे विकेट की 43 रन की मजबूत साझेदारी को तोड़ते हुए पाकिस्तान की मैच बचाने की उम्मीद पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में बाबर आजम ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली। 

न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में चार विकेट पर 274 से की लेकिन कप्तान केन विलियमसन कल के 139 रन के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े हसन अली का शिकार बन गये। उन्होंने हेनरी निकोल्स (नाबाद 126) के साथ 212 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। 

विलियम्सन के आउट होने के बाद निकोल्स ने पारी के 107वें ओवर में हसन अली की गेंद पर एक रन लेकर अपना तीसरा शतक पूरा किया। पहली पारी में 74 से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी सात विकेट पर 353 रन पर घोषित की जिससे पाकिस्तान का जीत के लिए 280 रन का लक्ष्य मिला।

(PTI इनपुट्स के साथ)

टॅग्स :केन विलियम्सनन्यूज़ीलैंडपाकिस्तानटेस्ट क्रिकेटयासिर शाह

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या