New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: 40 ओवर, 12 विकेट, 429 रन, 30 चौके और 25 छक्के?, और इस टीम से 7 रन से बाजी मारी...

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: न्यूजीलैंड की टीम 211 रन बना सकी और 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 2, 2025 13:01 IST2025-01-02T12:04:25+5:302025-01-02T13:01:16+5:30

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I 40 overs, 12 wickets, 429 runs, 30 fours 25 sixes and sri lanka won 7 runs Kusal Perera pARI 46 balls 101 runs 13 fours 4 six | New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: 40 ओवर, 12 विकेट, 429 रन, 30 चौके और 25 छक्के?, और इस टीम से 7 रन से बाजी मारी...

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I

googleNewsNext
HighlightsNew Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: 13 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: 30 चौके और 25 छक्के उड़ाए। New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: कुसल परेरा ने 46 गेंद में 101 रन की पारी खेली।

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd T20I: श्रीलंका के लिए सांत्वना जीत है। तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रनों की बारिश देखने को मिली। न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच तीसरे मैच में 40 ओवर की गेंदबाजी में 12 विकेट औरर बोर्ड पर 429 रन खड़े किए। इस दौरान बल्लेबाज ने जमकर चौके और छक्के मारे। 30 चौके और 25 छक्के उड़ाए। श्रीलंका के कुसल परेरा ने 46 गेंद में 101 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 218 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 211 रन बना सकी और 7 रन से हार का सामना करना पड़ा।

न्यूज़ीलैंड ने कड़ी कोशिश की लेकिन बिनुरा फर्नांडो और तुषारा की डेथ ओवरों में कुछ अच्छी गेंदबाज़ी ने जीत दिलाई। कुसल परेरा की धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और जैकब डफी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज दिया गया। पहले दो मैचों में फ्लॉप रहे रचिन रवींद्र ने 69 रन बनाए। कुसल परेरा ने तीसरे मैच में 44 गेंदों में श्रीलंका का सबसे तेज़ टी20 शतक बनाया। 

मिशेल ने असालंका की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़कर न्यूजीलैंड को वापसी दिलाई। फिर मिशेल हे आउट हो गए और ब्रेसवेल भी लौटे। इसके बाद श्रीलंका ने उसे बाहर कर दिया। कप्तान असलांका ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। हसरंगा ने भी दो विकेट झटके। तुषारा अपने स्विंग यॉर्कर से शानदार थे।

कुसल परेरा ने टी20 क्रिकेट में श्रीलंका के लिये सबसे तेज शतक लगाकर तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी मैच में अपनी टीम को न्यूजीलैंड पर सात रन से जीत दिलाई। परेरा के 44 गेंद में शतक और कप्तान चरित असालांका के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने पांच विकेट पर 218 रन बनाये जो टी20 में उसका दूसरा सर्वोच्च स्कोर है।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहला मैच आठ रन से और दूसरा 45 रन से जीता था। न्यूजीलैंड की टीम सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी जिसमें रचिन रविंद्र ने 39 गेंद में 69 रन का योगदान दिया । न्यूजीलैंड की शुरूआत बहुत अच्छी रही और पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 60 रन बने ।

असालांका ने रविंद्र, मार्क चैपमैन (नौ) और ग्लेन फिलिप्स (छह) को आउट किया । असालांका ने 25 रन देकर तीन विकेट लिये थे लेकिन डेरिल मिचेल ने उनके आखिरी ओवर में लगातार चार छक्के लगाकर उनका औसत बिगाड़ दिया । वानिंदु हसरंगा ने मिचेल हे (आठ) और माइकल ब्रासवेल (1) को 16वें ओवर में पवेलियन भेजा ।

न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 22 रन की जरूरत थी । पहली तीन गेंद पर छह रन लेने के बाद जाक फोक्स ने चौथी गेंद पर छक्का लगाया । आखिरी दो गेंद पर न्यूजीलैंड को 10 रन की जरूरत थी लेकिन उसके बल्लेबाज तीन रन ही बना सके ।

Open in app