NZ Vs SL 2nd Test: क्राइस्टचर्च टेस्ट में दिखा तेज गेंदबाजों का जलवा, पहले दिन गिरे 14 विकेट

श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने पांच विकेट झटके जबकि लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए।

By विनीत कुमार | Published: December 26, 2018 02:38 PM2018-12-26T14:38:46+5:302018-12-26T14:39:08+5:30

new zealand vs sri lanka 2nd test day 1 match report fast bowlers steals the show | NZ Vs SL 2nd Test: क्राइस्टचर्च टेस्ट में दिखा तेज गेंदबाजों का जलवा, पहले दिन गिरे 14 विकेट

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम (फोटो- एएफपी)

googleNewsNext
Highlightsश्रीलंका ने पहले दिन 178 के जवाब में 88 पर गंवाये 4 विकेटवेलिंगटन में सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था

श्रीलंका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में बुधवार से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में केवल 178 रनों पर ऑलआउट होने के बावजूद न्यूजीलैंड के लिए उसके गेंदबाजों ने वापसी के रास्ते खोल दिये हैं। पहला टेस्ट ड्रॉ होने के बाद श्रीलंका के सामने दूसरे टेस्ट में पहले ही दिन मैच पर पकड़ बनाने का बेहतरीन मौका था लेकिन खेल खत्म होने तक उसने 88 रनों पर चार विकेट गंवाकर ये मौका लगभग गंवा दिया है।

दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज 27 और रोशेन सिल्वा 15 रन बनाकर क्रिज पर बने हुए हैं। इस लिहाज से वह अब भी पहली पारी में मेजबान न्यूजीलैंड से 90 रन पीछे हैं जबकि उसके 6 विकेट बाकी हैं। मैथ्यूज 64 गेंदों पर 2 चौके लगा चुके हैं वहीं, सिल्वा ने 47 गेंदों का सामना किया है और उन्होंने भी 2 चौके लगाये हैं। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने तीन विकेट झटके हैं जबकि एक सफलता कोलिन डे ग्रैंडहोम को मिली है।

श्रीलंका की ओर से दानुष्का गुणातिलका और दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करने उतरे। दिमुथ पहला शिकार बने और 10 के योग पर टिम साउदी की गेंद पर जीत रावल के हाथों कैच हुए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये कप्तान दिनेश चंदीमल भी 20 के स्कोर पर टिम की गेंद पर विकेच के पीछे बीजे वैटलिंग को कैच थमा बैठे। अभी श्रीलंका के खाते में एक रन और जुड़ा था कि दानुष्का भी चलने बने। 

कुशाल मेंडिस (15) ने फिर मैथ्यूज के साथ 30 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को 50 के पार पहुंचाया। कुशाल को डि ग्रैंडहोम ने पवेलियन की राह दिखाई।

इससे पहले टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले बल्लेबाजी के लिए न्यूजीलैंड को न्योता दिया। हालांकि, उसकी शुरुआत खराब रही और एक समय उसके 6 विकेट 64 रनों पर गिर गये। इसके बाद टिम (68) और बीजे वैटलिंग (46) के बीच 108 रनों की साझेदारी की बदौलत मेजबान टीम मुश्किल से 150 का आंकड़ा पार कर सकी।

श्रीलंका की ओर से सुरंगा लकमल ने पांच विकेट झटके जबकि लाहिरू कुमारा ने तीन विकेट लिए। दिलरुवान परेरा को एक सफलता मिली। दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंगटन में ड्रॉ रहा था।

Open in app