New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI: श्रीलंका 142 पर ढेर, न्यूजीलैंड 113 रन से जीता, सीरीज में 2-0 से आगे

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI: रचिन रविंद्र ने 63 गेंद में 79 रन की पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: January 8, 2025 14:50 IST2025-01-08T14:42:01+5:302025-01-08T14:50:46+5:30

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI NZ 255-9 SL 142 New Zealand won by 113 runs lead series 2-0 New Zealand beats Sri Lanka in 2nd ODI | New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI: श्रीलंका 142 पर ढेर, न्यूजीलैंड 113 रन से जीता, सीरीज में 2-0 से आगे

file photo

googleNewsNext
HighlightsNew Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI: श्रीलंका की टीम 30.2 ओवर में 142 पर ढेर हो गई।New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI: न्यूजीलैंड की टीम ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए। New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI: तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा।

New Zealand vs Sri Lanka, 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने टी20 पर 2-1 से कब्जा के बाद एकदिवसीय मैच पर कब्जा कर लिया। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले वनडे में 9 विकेट से जीत हासिल किए थे। दूसरे मैच में 113 रन से मात देकर निर्णायक बढ़त ले ली। बारिश प्रभावित मैच में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 30.2 ओवर में 142 पर ढेर हो गई। तीसरा और अंतिम मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा। गेंदबाजों ने पावरप्ले में शुरुआती विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

पहले मैच में श्रीलंका की टीम 178 पर ढेर हो गई थी और दूसरे मैच में 142 पर। पहले मैच में 23 पर 4 विकेट और दूसरे में 22 पर 4 विकेट गिरे। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 63 गेंद में 79 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्के शामिल है। रविंद्र को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। श्रीलंका की ओर से कामिंदु ने 66 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के और 3 चौके शामिल रहे।

 

Open in app