"सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली"

New Zealand vs India, 1st ODI: विराट कोहली के फिलहाल 39 वनडे शतक हैं और वह तेंदुलकर के 49 शतकों से 10 शतक दूर हैं। पाकिस्तान के इस महान खिलाड़ी का मानना है कि भविष्य में कोहली, सचिन के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

By भाषा | Published: January 22, 2019 06:06 PM2019-01-22T18:06:00+5:302019-01-22T18:06:00+5:30

New Zealand vs India, 1st ODI: Virat Kohli will break all records created by Sachin Tendulkar | "सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली"

"सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे विराट कोहली"

googleNewsNext

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। उनका कहना है कि कोहली, सचिन तेंदुलकर के सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कोहली के फिलहाल 39 वनडे शतक हैं और वह तेंदुलकर के 49 शतकों से 10 शतक दूर हैं। एक न्यूज चैनल पर जहीर ने कहा कि एक बल्लेबाज का आकलन करते समय उसका दौर, हालात और विरोधी टीमों को नहीं भूलना चाहिए। 

अब्बास ने कहा, ‘‘इस समय विराट सर्वश्रेष्ठ हैं। वह सारे रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सिर्फ विराट ही नहीं बल्कि भारतीय टीम के पास कई उम्दा बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा के स्ट्रोक्स देखने में मजा आता है। भारतीय बल्लेबाजों के पास हर तरह के स्ट्रोक्स हैं।’’ 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाज अजहर अली और असद शफीक अभी उस स्तर तक नहीं पहुंच सके हैं। वे हमारे खिलाड़ी हैं और मैं उन्हें अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहता हूं, लेकिन अभी वे उस स्तर तक नहीं पहुंचे हैं कि उन पर गर्व किया जा सके।’’ 

अब्बास ने कहा, ‘‘भारत इस समय शीर्ष टीम है। IPL के बाद उनका स्तर काफी बेहतर हुआ है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को कहीं और जाकर खेलने की इजाजत नहीं देते। भारतीय खिलाड़ियों को जबर्दस्त आर्थिक सुरक्षा मिली हुई है।’’

Open in app