NZ vs IND, 1st ODI: नेपियर में भारत ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच, कोहली-सहवाग ही जड़ सके शतक

नेपियर में पहला वनडे होगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे मेजबान टीम से हार मिली है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 20, 2019 08:24 PM2019-01-20T20:24:46+5:302019-01-20T20:24:46+5:30

New Zealand vs India, 1st ODI: india performance against new-zealand at mclean park napier, record | NZ vs IND, 1st ODI: नेपियर में भारत ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच, कोहली-सहवाग ही जड़ सके शतक

NZ vs IND, 1st ODI: नेपियर में भारत ने जीते हैं सिर्फ 2 मैच, कोहली-सहवाग ही जड़ सके शतक

googleNewsNext

New Zealand vs India, 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट और फिर वनडे सीरीज में मात देने के बाद अब टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। भारतीय टीम तीन हफ्ते के दौरे में यहां 5 वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलेगी। कोहली सेना सोमवार की सुबह नेपियर के लिए रवाना होगी, जहां बुधवार (23 जनवरी) को पहला वनडे खेला जाएगा। इसके बाद अगले वनडे तौरंगा (26 और 28 जनवरी), हैमिलटन (31 जनवरी) और वेलिंगटन (तीन फरवरी) में खेले जाएंगे। 

तीन टी20 मैच वेलिंगटन (छह फरवरी), ऑकलैंड (आठ फरवरी) और हैमिलटन (10 फरवरी) में खेले जाएंगे। वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे, जबकि तीन टी20 मैच दोपहर साढ़े बारह बजे शुरू होंगे। 

6 में से सिर्फ 2 में ही जीत: नेपियर में पहला वनडे होगा, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है। इस मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीते हैं, जबकि 4 में उसे मेजबान टीम से हार मिली है। वहीं कीवी टीम ने नेपियर में कुल 40 मैच खेले हैं, जिसमें 24 में जीत, 13 में हार और दो मैच टाई रहे। एक मैच बेनतीजा रहा।

सिर्फ दो ही भारतीय जड़ सके हैं शतक: टीम इंडिया की ओर से इस मैदान पर वनडे में सिर्फ विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग ही शतक जड़ सके हैं। कोहली ने 2014 में 111 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 123 रनों की पारी खेली थी, जबकि वीरेंदर सहवाग ने 2002 में यहां 108 रन बनाए थे।

Open in app