ये दिग्गज क्रिकेटर फिर आया कैंसर की चपेट में, दोबारा होगी सर्जरी

डॉक्टरों के मुताबिक कैंसर फिलहाल शुरुआती चरण में है और इसका ऑपरेशन किया जाएगा।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 16, 2018 03:02 PM2018-07-16T15:02:41+5:302018-07-16T15:06:21+5:30

new zealand richard hadlee to undergo second time after cancer found in his liver | ये दिग्गज क्रिकेटर फिर आया कैंसर की चपेट में, दोबारा होगी सर्जरी

Richard Hadlee

googleNewsNext

वेलिंगटन, 16 जुलाई: न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रिचर्ड हैडली की दूसरे दौर की सर्जरी होगी क्योंकि कैंसर उनके लीवर तक फैल गया है। हैडली की पत्नी डियाने ने यह जानकारी दी। हैडली के परिवार ने पिछले महीने खुलासा किया था कि इस क्रिकेटर की आंत में कैंसर होने के बाद ट्यूमर को हटाया गया और कीमोकैथेरेपी के बाद उनके पूरी तरह से उबरने की उम्मीद है।

डियाने ने हालांकि सोमवार को इस 67 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की स्थिति की ताजा जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'इस हफ्ते रिचर्ड की आगे की सर्जरी होगी क्योंकि उनके लीवर में कैंसर का पता चला है।' 

टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैडली की बीमारी के संदर्भ में उनकी पत्नी ने कहा, 'चिकित्सकीय सलाह यह है कि यह अब भी शुरुआती चरण में है और इसका ऑपरेशन किया जा सकता है।'

हैडली ने 86 टेस्ट के अपने करियर में 22.29 की औसत से 431 विकेट चटकाने के अलावा दो शतक और 15 अर्धशतक से 27.16 की औसत के साथ 3124 रन भी बनाए।

यह भी पढ़ें- कोहली को इस खिलाड़ी ने यो-यो टेस्ट में छोड़ा पीछे, स्कोर जान कर हो जाएंगे हैरान

Open in app