NZ Vs PAK: साउदी, रेंस और मुनरो ने पाकिस्तान को पीटा, 7 विकेट की करारी हार

न्यूजीलैंड की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही। पहले मार्टिन गप्टिल (2) और फिर ग्लेन फिलिप्स (3) जल्दी पवेलियन लौटे।

By विनीत कुमार | Updated: January 22, 2018 13:22 IST2018-01-22T13:19:06+5:302018-01-22T13:22:26+5:30

new zealand beat pakistan by 7 wicket 1st t20 wellington match report | NZ Vs PAK: साउदी, रेंस और मुनरो ने पाकिस्तान को पीटा, 7 विकेट की करारी हार

न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान

टिम साउदी और सेथ रेंस की घातक गेंदबाजी और फिर कोलिन मुनरो की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने सोमवार को पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की यह लगातार छठी हार है। इससे पहले पांच वनडे मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 5-0 की करारी हार मिली थी। इस दौरे पर पाकिस्तान को एकमात्र जीत अभ्यास मैच में मिली है।

न्यूजीलैंड को पहले टी20 में जीत के लिए 106 रनों का आसान लक्ष्य मिला था जिसे उसने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया। वेलिंग्टन में खेले गए इस टी20 में टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।


पाकिस्तान की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और शुरू के चार बल्लेबाज 10 रनों के निजी स्कोर का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। एक समय 53 रनों पर 7 विकेट गंवा चुकी पाक टीम के लिए बाबर आजम (41) और हसन अली (23) ने सर्वाधिक रन बनाए।

बाबर आजम आखिरी बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे। उन्होंने 41 गेंदों की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।  हसन अली ने जरूर 12 गेंदों पर 3 छक्कों की बदौलत तेजतर्रार 23 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की ओर से रेंस और साउदी ने तीन विकेट झटके। मिशेल सैंटनर को दो जबकि एनारु किचेन और कोलिन मुनरों को एक-एक सफलता मिली।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत भी बहुत अच्छी नहीं रही। पहले मार्टिन गप्टिल (2) और फिर ग्लेन फिलिप्स (3) के जल्दी पवेलियन लौटने से कीवी टीम ने एक समय 8 रनों पर ही दो विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, इसके बाद कोलिन मुनरो (49 नाबाद) और टॉम ब्रूस (26) के बीच तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी टीम को पटरी पर ले आई। रॉस टेलर ने भी 13 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाए।

Open in app