न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 74 रन पर समेटा, दर्ज की 183 रन से बड़ी जीत

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 183 रन से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज जीती

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 13, 2018 12:11 IST2018-01-13T10:49:33+5:302018-01-13T12:11:10+5:30

New Zealand beat Pakistan by 183 runs in 3rd ODI | न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 74 रन पर समेटा, दर्ज की 183 रन से बड़ी जीत

न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे में पाकिस्तान को हराया

ट्रेंट बोल्ट (17/5) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड डुनेडिन में खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान को 183 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 257 रन का स्कोर खड़ा किया और जवाब में पाकिस्तानी टीम को महज 74 रन पर समेटते हुए 183 रन से बड़ी जीत दर्ज की। 

ये पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। पाकिस्तानी टीम इससे पहले 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 43 और 1993 में ब्रिस्बेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 71 रन पर ऑल आउट हुई थी।न्यूजीलैंड के खिलाफ ये किसी टीम का वनडे में ये दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले 2011 में चेन्नई में कीनिया की टीम 69 पर आउट हुई थी। 

जीत के लिए मिले 258 रन के जवाब में पाकिस्तानी टीम बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे ढह गई।  ट्रेंट बोल्ट ने 7.2 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए और पाकिस्तान को 74 रन पर समेट दिया। बोल्ट के अलावा न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो और लोकी फर्गुसन ने 2-2 विकेट झटके पाकिस्तान के लिए रुम्मान रईस ने सबसे अधिक 16 रन बनाए।

लेकिन कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं टिक सका। पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज जीरो पर आउट हुए। पाकिस्तान की खराब बैटिंग का आलम ये था कि 16 रन पर ही उसके 6 विकेट गिर गए थे। लेकिन मोहम्मद आमिर (14) और रुम्मान रईस (16) की पारियों की बदौलत वह 50 के पार पहुंचने में कामयाब रहा।  


इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 257 रन बना लिए। किवी टीम के लिए केन विलियम्सन ने सबसे अधिक 73 रन की पारी खेली। विलियम्सन के अलावा रॉस टेलर ने 52 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा मार्टिन गप्टिल ने भी 45 रन की पारी खेली।      

Open in app