NZ vs BAN: बांग्लादेश ने बनाए 429 रन, फिर भी पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से पारी और 52 रन से हारा

New Zealand beat Bangladesh: न्यूजीलैंड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट के चौथे ही दिन पारी और 52 रन से हरा दिया

By भाषा | Published: March 3, 2019 11:30 AM2019-03-03T11:30:37+5:302019-03-03T11:34:07+5:30

New Zealand beat Bangladesh by an innings and 52 runs in 1st Test, Trent Boult bags Five wickets | NZ vs BAN: बांग्लादेश ने बनाए 429 रन, फिर भी पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड से पारी और 52 रन से हारा

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में पारी और 52 रन से रौंदा (ICC)

googleNewsNext
Highlightsबांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार, महमुदुल्लाह ने दूसरी पारी में जड़े शतकबांग्लादेश दूसरी पारी में 429 पर सिमटा, न्यूजीलैंड ने पारी और 52 रन से जीता मैचबांग्लादेश ने पहली पारी में बनाए थे 234, न्यूजीलैंड ने 715 रन बनाते हुए ली थी 481 की बढ़त

हैमिल्टन, 03 मार्च: सौम्य सरकार और महमुदुल्लाह के शतक के बावजूद न्यूजीलैंड ने ट्रेंट बोल्ट के पांच विकेट की बदौलत बांग्लादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को एक पारी और 52 रन से रौंद दिया।

सौम्य सरकार ने 149 जबकि कप्तान महमुदुल्लाह ने 146 रन की पारी खेली और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 235 रन की साझेदारी भी की लेकिन इसके बावजूद पूरी टीम 103 ओवर में 429 रन पर ऑल आउट हो गई। 

दोनों ने एक समय बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 361 रन तक पहुंचा दिया था और लग रहा था कि टीम पारी की हार से बचने में सफल रहेगी लेकिन सरकार के आउट होने और इस साझेदारी के टूटने के 68 रन के भीतर पूरी पारी सिमट गई।


सरकार ने अपने पहले टेस्ट शतक के दौरान 171 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और पांच छक्के मारे। महमुदुल्लाह आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्होंने 229 गेंद का सामना करते हुए 21 चौके और तीन छक्के मारे।

बोल्ट ने 123 रन देकर पांच जबकि टिम साउथी ने 98 रन देकर तीन विकेट चटकाए। नील वैगनर ने दो विकेट हासिल किए।

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 234 रन ही बना पाई थी जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 715 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए पहली पारी के आधार पर 481 रन ही बढ़त हासिल की थी।

Open in app