नेपाल के 17 साल के बल्लेबाज ने रचा इतिहास, बने इंटरनेशनल टी20 में हाफ सेंचुरी जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर

Sundeep Jora: नेपाल के 17 वर्षीय क्रिकेटर संदीप जोरा ने यूएई के खिलाफ टी20 मैच में अर्धशतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है, बने सबसे युवा बल्लेबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 31, 2019 7:24 PM

Open in App

नेपाल के संदीप जोरा गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतक ज़ड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं। जोरा ने महज 17 साल 103 दिन की उम्र में दुबई में यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में 46 गेंदों में 53 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन जोरा की इस पारी के बावजूद यूएई ने इस मैच में नेपाल को 21 रन से हरा दिया।

जीत के लिए 154 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही नेपाल की टीम के लिए संदीप की पारी ने कुछ उम्मीद जगाई, जिन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा नेपाल के लिए कप्तान पारस खड़का ने भी 25 गेंदों में 25 रन बनाए। लेकिन नेपाल की टीम लक्ष्य से दूर रह गई।ये महीना नेपाल क्रिकेट के लिए काफी यादगार रहा है। इससे पहले 26 जनवररी को नेपाल के रोहित पौडेल ने 16 साल 146 दिन की उम्र में यूएई के खिलाफ 58 गेंदों में 55 रन की पारी खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे।

रोहित से पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 16 साल 213 दिन की उम्र में 59 रन की पारी खेली थी। 

इसके अलावा 28 जनवरी को पारस खड़का नेपाल के लिए वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। उनकी 109 गेंदों में खेली गई 115 रन की पारी की मदद से नेपाल ने यूएई को हराते हुए अपनी पहली वनडे सीरीज जीती थी।

टॅग्स :टी20नेपालसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या