नेपाल के कप्तान पारस खड़का का कमाल, T20I में शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे छूटे कोहली, स्मिथ

Paras Khadka: नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोकते हुए नया इतिहास रच दिया है, पीछे छूटे कोहली, स्मिथ समेत सारे बल्लेबाज

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2019 11:33 AM2019-09-29T11:33:43+5:302019-09-29T11:54:46+5:30

Nepal Paras Khadka becomes first captain to score a century while chasing in a T20I | नेपाल के कप्तान पारस खड़का का कमाल, T20I में शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे छूटे कोहली, स्मिथ

नेपाली कप्तान पारस खड़का ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास

googleNewsNext
Highlightsनेपाल के कप्तान पारस खड़का ने टी20 इंटरनेशनल में शतक ठोक रचा इतिहासपारस ने सिंगापुर के खिलाफ टी20 मैच में ठोके 52 गेंदों में 106 रननेपाल ने 152 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंगापुर को दी 9 विकेट से मात

नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने एक बार फिर से नया इतिहास रच दिया है। अपने नाम नेपाल क्रिकेट के लगभग सारे रिकॉर्ड करने वाले पारस खड़का ने शनिवार को एक और शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 

खड़का अब क्रिकेट इतिहास के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक जमाया है। साथ ही वह नेपाल के लिए इस फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। 

कप्तान पारस खड़का ने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ रचा इतिहास

ये टी20 इंटरनेशनल इतिहास का 49वां शतक है और नेपाल ऐसा 26वां देश बन गया जिसके बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ा है।

खड़का ने महज 49 गेंदों में शतक जमाते हुए टी20 इंटरनेशनल इतिहास में चौथा सबसे तेज शतक बनाने वाले एशियाई कप्तान बन गए। उनकी 52 गेंदों में 106 रन की दमदार पारी की मदद से नेपाल ने सिंगापुर के खिलाफ 152 रन का लक्ष्य 4 ओवर बाकी रहते ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।  खड़का ने अपनी ऐतिहासिक पारी में सात चौके और 9 छक्के जड़े। 

पारस खड़का ने किसी भी कप्तान के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया

इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड नीदरलैंड्स के पीटर सिलर के नाम था, जिन्होंने महज 12 दिन पहले ही स्कॉटलैंड के खिलाफ 96 रन की जोरदार पारी खेली थी।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (90 vs इंग्लैंड ) तीसेर स्थान पर हैं, इसके बाद वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (88 vs ऑस्ट्रेलिया) का नंबर है।

नेपाल के लिए पहला वनडे शतक बनाने वाले पारस का नाम इस लिस्ट में दो बार आया है। इससे पहले उन्होंने पिछले महीने मलेशिया के खिलाफ टी20 मैच में 86 रन की नाबाद पारी खेली थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 82 रन की पारी खेली थी।

पारस ने 9 छक्के जड़ते हुए बनाया खास रिकॉर्ड 

पारस खड़का द्वारा इस मैच में लगाए गए 9 छक्के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी कप्तान द्वारा लगाए गए तीसरे सर्वाधिक छक्के हैं। रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और एरॉन फिंच के नाम है। रोहित ने जहां श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में अपनी 118 रन की पारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे, तो वहीं फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2018 में अपनी 172 रन की पारी के दौरान 10 छक्के जड़े थे।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले कप्तान

10-रोहित शर्मा vs श्रीलंका, 2017
10-एरॉन फिंच vs जिम्बाब्वे, 2018
9-पारस खड़का vs सिंगापुर, 2019*
7-क्रिस गेल vs भारत, 2010
7-इयोन मोर्गन vs भारत, 2014

पारस खड़का के शतक से बना ये खास रिकॉर्ड

इस मैच में पारस खड़का के शतक से एक और खास रिकॉर्ड बना। नेपाल ने 154 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया, जिसमें पारस ने 106 रन की नाबाद पारी खेली। ये किसी टी20 इंटरनेशनल का ऐसा सबसे कम स्कोर बन गया है, जिसमें किसी बल्लेबाज ने शतक बनाया है। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 161/5 का स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने 103 रन की नाबाद पारी खेली थी।

खड़का की आरिफ शेफ के साथ दूसरे विकेट के लिए की गई 145 रन की साझेदारी टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में इस विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। शेख ने 38 गेंदों में 39 रन की दमदार पारी खेली।
 
इससे पहले सिंगापुर के कप्तान टिम डेविड ने 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवरों में 151/3 के स्कोर तक पहुंचाया। नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने विकेट तो नहीं ले सके, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 18 रन ही दिए।

ये टी20 ट्राई सीरीज में नेपाल की पहली जीत थी, जिसमें तीसरी टीम जिम्बाब्वे की है। कुछ दिन पहले ही नेपाल अपना पहला मैच जिम्बाब्वे से हार गया था।

Open in app