सुरेश रैना को टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए करना होगा यह काम, खुद किया खुलासा

सुरेश रैना ने आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड की ओर से वनडे मैच खेला था।

By सुमित राय | Published: January 25, 2020 3:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।हालांकि रैना को अब भी उम्मीद है कि वह टी20 वर्ल्ड कप खेलने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब भी उनको अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में वापसी की उम्मीद है। सुरेश रैना को मानना है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी कर सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप खेलने की दावेदारी पेश कर सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में सुरेश रैना ने कहा, 'हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन मैंने हमेशा क्रिकेट का लुत्फ उठाया है। मैंने कभी इस बात की परवाह नहीं कि मैं कहां क्रिकेट खेल रहा हूं। मैंने अपना कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है। मैं आईपीएल में अच्छा करने में सक्षम हूं।'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं यह समझने का प्रयास करूंगा कि मैं किस तरफ जा रहा हूं। यदि मेरा घुटना ठीक रहता है और मैं आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तब मेरे पास क्रिकेट खेलने के लिए 2-3 साल का समय और होगा। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप होगा। मैंने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया है।'

बता दें कि सुरेश रैना ने आखिरी बार भारतीय टीम की ओर से 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड की ओर से वनडे मैच और 8 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। रैना ने अब तक 78 टी20 मैचों में 134.87 की स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए है और 13 विकेट लिया है। इसके अलावा 226 वनडे मैचों में 35.31 की औसत और 93.5 की स्ट्राइक रेट से 5615 रन बनाए हैं।

टॅग्स :सुरेश रैनाआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपभारतीय क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या